जनसुनवाई में युवक द्वारा सुनाई गई विधा के बाद कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को बताया कि, डॉक्टर द्वारा गलत इलाज किये जाने पर सीएमएचओ से शिकायत की थी। उन्होंने क्लिनिक को सील भी करा दिया, बावजूद इसके संबंधित चिकित्सक द्वारा लगातारक्लिनिक खोला जाता रहा। चिकित्सक ने इसपर भी बस नहीं किया, क्लिनिक खुलवाने के लिये पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। आरोपी डॉक्टर ने पीड़ित से ये भी कहा कि, उसने ये क्लिनिक सीएमएचओ को 1 लाख रुपये रिश्वत देकर क्लिनिक खुलवाया है। अब कोई कार्रवाई नहीं होगी। वहीं, इस मामले पर पुलिस ने भी प्रकरण दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की।
पढ़ें ये खास खबर- Tokyo Olympic में शानदार प्रदर्शन करके लौटी महिला हॉकी टीम, CM शिवराज करेंगे सम्मानित
यह है मामला
एफआईआर के निर्देश
मामले को लेकर पीड़ित द्वारा लगाई गुहार के आधार पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने डॉक्टर पर एफआईआर कराने के निर्देश जारी किये हैं। इसके साथ ही, सीएमएचओ को भी सही तरीके से कार्रवाई करने की नसीहत दी है।