scriptमंत्री जी के सिर पर रखते ही जल उठा बल्ब, देखते रह गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, देखें वीडियो | bulb in fire as soon as it was kept on head of Energy Minister | Patrika News
ग्वालियर

मंत्री जी के सिर पर रखते ही जल उठा बल्ब, देखते रह गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, देखें वीडियो

जादूगर ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया और ऊर्जा मंत्री का स्वागत जादू दिखाकर किया। उसने बिना बिजली कनेक्शन के एक बल्ब ऊर्जा मंत्री के सिर पर रखा तो बल्ब एकाएक जल उठा।

ग्वालियरJun 25, 2023 / 08:46 pm

Faiz

News

मंत्री जी के सिर पर रखते ही जल उठा बल्ब, देखते रह गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, देखें वीडियो

मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वालियर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान यहां एक जादूगर उन्हें जादू दिखाया। जिसमें ऊर्जा मंत्री के सिर पर बिना बिजली बल्ब लगा दिया। बल्ब लगाते ही बल्ब जल उठा। जिसे देख केंद्रीय मंत्री सिंधिया भौचक्के रह गए।


दरअसल, आज प्रदेश ऊर्जा मंत्री प्रद्दुम्न सिंह तोमर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में कोली समाज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे, जहां उनका मंच पर एक जादूगर से आमना-सामना हुआ। जादूगर ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया और ऊर्जा मंत्री का स्वागत जादू दिखाकर किया। उसने बिना बिजली कनेक्शन के एक बल्ब को ऊर्जा मंत्री के सिर पर रखा तो वह एकाएक जल उठा।

 

यह भी पढ़ें- CM शिवराज का अलग अंदाज : काफिला रोक जामुन बेच रही महिला का जानने पहुंचे हाल, VIDEO

 

मंत्री र्जा के सिर पर रखते ही जल उठा बल्ब, देखते रह गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, देखें वीडियो

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8m1egs

बल्ब जलते ही मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री सिंधिया और अन्य अतिथि हैरान रह गए तो वहीं पंडाल में मौजूद लोगों ने भी तालियां बजानी शुरु कर दी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उसी बल्ब को जादूगर के सिर पर रखा तो बल्ब नहीं जला। उन्होंने कई बार बल्ब जलने का प्रयास किया, लेकिन बल्ब नहीं जला। इस बीच मंच पर शोर सुनाई दिया कि, ऊर्जा मंत्री में कितना करंट है।

Hindi News / Gwalior / मंत्री जी के सिर पर रखते ही जल उठा बल्ब, देखते रह गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो