scriptबदलते मौसम में ब्रोंकियोलाइटिस वायरल ने बिगाड़ी बच्चों की सेहत | Bronchiolitis viral spoils children's health in changing weather | Patrika News
ग्वालियर

बदलते मौसम में ब्रोंकियोलाइटिस वायरल ने बिगाड़ी बच्चों की सेहत

पिछले कुछ दिनों बढ़ी सर्दी का असर अब दिखाई देने लगा है। इससे लोगों को कोई न कोई बीमारी इस मौसम में हो रही है। इस समय सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है।

ग्वालियरJan 20, 2025 / 02:11 pm

Avantika Pandey

Bronchiolitis viral

Bronchiolitis viral

Bronchiolitis viral : पिछले कुछ दिनों बढ़ी सर्दी का असर अब दिखाई देने लगा है। इससे लोगों को कोई न कोई बीमारी इस मौसम में हो रही है। इस समय सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है। उनमें ब्रोंकाइटिस(Bronchiolitis viral) की परेशानी ज्यादा बढ़ गई है। सर्दी बढ़ते ही अब जेएएच की ओपीडी में बच्चों की संया भी तेजी से बढ़ रही है। इसमें चालीस फीसदी तक बच्चे इसी से पीड़ित आ रहे हैं। इस समय कंपकंपी छुड़ा देने वाली सर्दी बच्चों की सेहत बिगाड़ रही है। इसमें ज्यादातर बच्चों की सांस की नली सिकुड़ जाती है।
ये भी पढें – प्रेम विवाह के 15 साल बाद महिला ने किया सुसाइड, बेटी ने पुलिस के सामने खोला राज

बच्चों को हाफनी के साथ सांस फूलने लगती है। इसके अधिकांश लक्षण निमोनिया जैसे होते हैं। इस तरह की समस्या सबसे ज्यादा एक साल तक के बच्चों में ज्यादा आ रही है। कुछ बड़ी उम्र के बच्चे भी अस्पतालों में आ रहे हैं। इसमें इस समय केआरएच में भी बच्चे भर्ती हो रहे हैं।

ब्रोंकियोलाइटिस वायरल से परेशान बच्चे

Children suffering from bronchiolitis viral
Children suffering from bronchiolitis viral

ऐसे करें बचाव

● घर में किसी को सर्दी हो तो बच्चों को दूर रखें।

● बच्चों की नाक साफ करके रखें।

● बच्चों को सर्दी के हिसाब से पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाकर रखें।
● धूप निकलने के बाद ही बच्चों को कमरे से बाहर निकालें।

● ठंडी चीजों का सेवन कतई न कराएं।

Hindi News / Gwalior / बदलते मौसम में ब्रोंकियोलाइटिस वायरल ने बिगाड़ी बच्चों की सेहत

ट्रेंडिंग वीडियो