दुष्कर्मी दूल्हा नहीं लाया बारात
ग्वालियर में झांसी रोड स्थित जीवाजी क्लब मैरिज गार्डन में 2 मई को राजस्थान के धौलपुर से हिमांशु रावत की बारात आने वाली थी। शादी की पूरी तैयारियां हो चुकी थीं और दुल्हन पक्ष बारात का इंतजार कर रहा था। लेकिन जब तय वक्त के काफी देर बाद भी बारात नहीं आई तो लड़की वालों ने दूल्हे के परिजन को फोन लगाया तो पता चला कि बारात नहीं आने वाली है। साथ ही इस बात का भी पता चला कि जिस लड़के के साथ वो अपनी बेटी की शादी करने वाले थे वो एक लड़की को धोखा दे रहा था और उश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। इसके बाद लड़की पक्ष ने शादी कैंसिल की और आरोपी दूल्हे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत थाने में दर्ज कराई।
बेटी की डोली उठने से पहले उठी पिता की अर्थी, दोस्तों ने नहीं टलने दी शादी
गर्लफ्रेंड को चीट कर दूसरी लड़की से कर रहा था शादी
राजस्थान के धौलपुर का रहने वाला हिमांशु रावत व्यसायी है। उसकी हरियाणा के गुरुग्राम में शिवानी होम हेल्थ केयर के नाम से सर्जिकल आइटम की कंपनी है। ग्वालियर में पढ़ाई के दौरान आरोपी हिमांशु रावत की पहचान शिवपुरी करैरा निवासी शिवानी (बदला हुआ नाम) से हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और शादी का झांसा देकर हिमांशु ने कई बार शिवानी के साथ शारीरिक संबंध बनाए। शिवानी ने बताया कि वो और हिमांशु बीते चार साल से लिव इन में रह रहे हैं और कई बार इस दौरान दोनों के बीच संबंध बने। बीते दिनों उसे पता चला कि हिमांशु उसे धोखा देकर 2 मई को दूसरी लड़की से ग्वालियर में शादी कर रहा है। जिसके बाद तुरंत शिवानी थाने पहुंची और आरोपी हिमांशु के खिलाफ रेप की शिकायत दर्ज कराई। शादी के दिन ही शिकायत दर्ज होने की जानकारी जब आरोपी हिमांशु को लगी तो वो बारात लेकर ग्वालियर नहीं आया। अब लड़की पक्ष ने भी उसके खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।