scriptहाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा फरवरी में, यहां 90 केंद्रों पर 50313 स्टूडेंट देंगे बोर्ड परीक्षा | Board Exams 2024 Date sheet MP Board Cbse class 10th 12th in february 2024 | Patrika News
ग्वालियर

हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा फरवरी में, यहां 90 केंद्रों पर 50313 स्टूडेंट देंगे बोर्ड परीक्षा

जिले में 41 संवेदनशील, 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र

ग्वालियरNov 20, 2023 / 10:42 am

Sanjana Kumar

board_exams_date_sheet_tenth_and_twelfth.jpg

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेजी से शुरू कर दी है। बोर्ड की ओर से डमी प्रवेश पत्र पूर्व में ही जारी किए जा चुके हैं। इस बार हाईस्कूल परीक्षा में 27983 व हायर सेकंडरी में 22330 सहित कुल 50313 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा के लिए जिले में 90 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 41 संवेदनशील, 6 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं। 8 केंद्र रिजर्व रखे गए हैं। किसी परीक्षा केंद्र के अव्यवस्थित होने पर इन परीक्षा केंद्रों का उपयोग किया जाएगा और कमी मिलने पर केंद्रों को बदला भी जा सकता है। बीते वर्ष जिले में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक आयोजित की जाएंगी। परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सूची बनाकर बोर्ड को भेज दी गई है।

सीसीटीवी और फर्नीचर वाले स्कूल ही परीक्षा केन्द्र

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है और विभाग के अधिकारी इन केंद्रों का निरीक्षण कर चुके हैं। इस बार ऐसे स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया है जहां सीसीटीवी कैमरे व स्कूल में फर्नीचर हो। पीने के पानी और टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था है। हालांकि कमी मिलने पर केंद्रों को बदला भी जा सकता है।

हायर सेकंडरी व हाईस्कूल परीक्षा के लिए केंद्रों का निरीक्षण कर माध्यमिक शिक्षा मंडल को सूची भेज दी गई है। जिले के 90 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व हायर सेकंडरी के 50313 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किए गए हैं।

– अजय कटियार, जिला शिक्षाधिकारी

Hindi News / Gwalior / हाईस्कूल और हायर सेकंडरी परीक्षा फरवरी में, यहां 90 केंद्रों पर 50313 स्टूडेंट देंगे बोर्ड परीक्षा

ट्रेंडिंग वीडियो