सीसीटीवी और फर्नीचर वाले स्कूल ही परीक्षा केन्द्र
शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है और विभाग के अधिकारी इन केंद्रों का निरीक्षण कर चुके हैं। इस बार ऐसे स्कूलों को ही परीक्षा केंद्र बनाया है जहां सीसीटीवी कैमरे व स्कूल में फर्नीचर हो। पीने के पानी और टॉयलेट की पर्याप्त व्यवस्था है। हालांकि कमी मिलने पर केंद्रों को बदला भी जा सकता है।
हायर सेकंडरी व हाईस्कूल परीक्षा के लिए केंद्रों का निरीक्षण कर माध्यमिक शिक्षा मंडल को सूची भेज दी गई है। जिले के 90 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व हायर सेकंडरी के 50313 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है। सभी प्राचार्यों को निर्देश जारी किए गए हैं।
– अजय कटियार, जिला शिक्षाधिकारी