scriptपीएम ने किया बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री सिंधिया की घोषणा- बनेगा इको टूरिज्म प्लेस | Bio CNG Plant gwalior pm modi virtually inaugurated the bio cng plant today | Patrika News
ग्वालियर

पीएम ने किया बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री सिंधिया की घोषणा- बनेगा इको टूरिज्म प्लेस

Bio CNG Plant Gwalior: देश की पहली आधुनिक गौशाला में तैयार हुए इस बायो प्लांट से 3 टन सीएनजी का उत्पादन किया जा सकेगा, वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे इको टूरिज्म के रूप में विकसित करने की घोषणा की है…

ग्वालियरOct 02, 2024 / 04:04 pm

Sanjana Kumar

bio cng plant gwalior

bio cng plant gwalior

देश की पहली आधुनिक और आत्मनिर्भर गौशाला में तैयार हुआ बायो सीएनजी प्लांट का आज शुभारंभ हो गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस प्लांट का वर्चुअली उद्घाटन किया।

बता दें कि गौशाला में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के सहयोग से दो हेक्टेयर में बायो सीएनजी प्लांट स्थापित किया गया है। संचालन के लिए 100 टन गोबर का उपयोग होगा। इससे प्रतिदिन तीन टन तक सीएनजी और उच्च गुणवत्ता का 20 टन जैविक खाद मिलेगा। कॉर्पोरेशन प्लांट संचालन एवं मेंटेनेंस में भी मदद करेगा।

पीएम मोदी ने दिया संबोधन

बुधवार 2 अक्टूबर को इस बायोसीएनजी प्लांट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से किया। इस दौरान कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य मंत्री और अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री ने लाल टिपारा में आदर्श गौशाला में कंप्रेस बायो गैस प्लांट का उद्घाटन किया।
उद्घाटन कार्यक्रम से पूर्व सुबह केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बायोगैस प्लांट और गौशाला का दौरा किया। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से अपने संबोधन में कहा, स्वच्छता परियोजनाओं के तहत 10,000 करोड़ रुपए का उद्घाटन किया गया है, और नमामि गंगे या कचरे से बायोगैस उत्पादन के ‘गोवर्धन’ प्लांट जैसी परियोजनाएं स्वच्छ भारत मिशन को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी।’

नगर-निगम करेगा सीएनजी का यूज

नगर निगम इस प्लांट से सीएनजी का उपयोग करेगा और अतिरिक्त गैस बाजार में बेची जाएगी। प्लांट में एकत्रित होने वाले गोबर का उपयोग भी खाद और जैविक खेती के लिए होगा। केंद्रीय मंत्री ने प्राकृतिक खेती पर जोर देते हुए कहा कि ग्वालियर जैविक खेती में नंबर 1 बन सकता है।

सबसे स्वच्छ ग्वालियर हमारा

स्वच्छ भारत मिशन के 10 साल पूरे होने पर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य ने बताया कि ‘2014 से 10 करोड़ शौचालय बनाए गए हैं, जिससे खुले में शौच समाप्त हो गया है।’ उन्होंने कहा ग्वालियर, इंदौर की तरह, भारत का सबसे स्वच्छ शहर बन सकता हैं।

इको टूरिज्म प्लेस बनेगा

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बायोगैस प्लांट को इको-टूरिज्म प्लेस के रूप में विकसित करने की घोषणा भी की। जहां पर्यटक और छात्र गायों की सेवा का अनुभव कर सकेंगे और लाल टिपारा गौशाला इस दिशा में अग्रणी है।

सामाजिक जिम्मेदारी निधि से 32 करोड़ से बनी है गौशाला

गौशाला इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की सामाजिक जिम्मेदारी निधि से 32 करोड़ से बनी है। विस्तार की संभावना को रखते हुए एक हेक्टेयर की भूमि रिजर्व है। दो हजार गायों के हिसाब से शेड निर्माण के लिए दो हजार करोड़ रुपए सांसद निधि से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिए हैं। प्लांट से नगर निगम को लगभग 7 करोड़ की आय होगी।

ग्रीन ऊर्जा उत्पादन में आगे बढ़ता एमपी

मध्यप्रदेश ने क्लीन और ग्रीन ऊर्जा उत्पादन की ओर तेजी से कदम बढ़ा दिए हैं। केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ताजा रिपार्ट के अनुसार गांवों में बायो गैस संयंत्रों की स्थापना में मध्यप्रदेश देश में तीसरे स्थान पर है। पहले स्थान पर चंडीगढ़ और दूसरे पर उत्तर प्रदेश है। मध्यप्रदेश में 104 बायोगैस संयंत्र विभिन्न गांवों में संचालित हैं। सबसे ज्यादा 24 बैतूल में, बालाघाट 13 में और सिंगरौली में 12 हैं।

सीएम ने पीएम और संत समुदाय का जताया आभार

सीएम डॉ. मोहन यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी ‘वेस्ट टू वेल्थ’ के विकास दर्शन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने संत समुदाय के प्रति भी आभार व्यक्त किया है जो गोमाता की सेवा कर रहे हैं। राज्य सरकार इस प्रयास के विस्तार के लिए पूरा सहयोग देगी। ग्वालियर की लाल टिपारा गोशाला आदर्श गोशाला में नगर निगम और संत समुदाय के सहयोग से 10 हजार गायों की देखभाल की जा रही है।

Hindi News / Gwalior / पीएम ने किया बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री सिंधिया की घोषणा- बनेगा इको टूरिज्म प्लेस

ट्रेंडिंग वीडियो