एक्टिंग से कोई वास्ता नहीं, लेकिन शौक था
ग्वालियर के अरुण कुशवाहा ने बताया कि एक्टिंग से मेरा कोई वास्ता नहीं था, लेकिन मुझे शुरू से वीडियो एडिटिंग, एक्टिंग का शौक था। इससे पहले मैंने अभिषेक बच्चन के साथ ‘दसवीं’ में काम किया था, जो ओटीटी पर आई थी। इसके बाद कार्तिक आर्यन और पंकज त्रिपाठी के साथ ‘लुका छिपी’ की थी, जिसमें अधिकांश सीन पंकज त्रिपाठी के साथ थे।
निर्देशक अनीज बज्मी ने फुल सपोर्ट किया
छोटे कद के अरुण बताते हैं कि मेरे रोल के बारे में जब कार्तिक को पता लगा तो उन्होंने भी कहा, मैं इसे जानता हूं, इसे इस रोल के लिए ले सकते हैं। टिल्लू के रोल के लिए निर्देशक अनीज बज्मी ने मुझे फुल सपोर्ट किया। मैं भी अपने किरदार के लिए डायलॉग लिखता था। ‘भूल भुलैया 3’ मूवी में किसी भी हॉरर सीन के बाद मेरा नीचे गिरना मेरे किरदार के लिए यूएसपी बन गया।
2025 में हुमा कुरैशी के साथ ‘बेबी डू डाय डू’ आएगी
अरुण कुशवाहा ने बताया कि मेरी फैमिली का मुझे फुल सपोर्ट है। अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में उन्होंने बताया कि हुमा कुरैशी के साथ एक मूवी ‘बेबी डू डाय डू’ की है, ये शूट होकर पोस्ट प्रोडक्शन पर है। इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ एमेजन प्राइम की वेबसीरिज ‘बैंडवाले’ और एक अनाम फिल्म में भी काम कर रहा हूं। अरुण कहते हैं कि अब तो एक्टिंग की राह पर ही चलना है।