Breaking: भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मारी, फिल्म एक्ट्रेस के साथ संबंध हुए थे उजागर
शिक्षक अतुल शर्मा के नजदीकी बताते हैं कि बीते कुछ वर्ष पूर्व आयुषी उर्फ पंछी इंदौर जॉब करने गई। इस दौरान वो संत भय्यूजी के आश्रम में जाने लगीं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पंछी ने बताया कि मैं डिजीटल व सोशल मीडिया की मार्केटिंग के प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी और इसके लिए भय्यूजी के आश्रम में जाती थी। आश्रम में बाई के पास आयुषी नीचे बैठती थी और लगभग चार से पांच घंटे गुजारती थी। बकौल आयुषी, इस दौरान भय्यूजी से मुलाकात नहीं हुई। इसी बीच भय्यूजी की बहन ने एक दिन आयुषी से कहा कि मैं आपको अपने भाई के लिए मांगती हूं। बकौल आयुषी, मेरे लिए यह शोकिंग था, इसलिए मैने अपने फैसले के लिए समय मांगा।
भय्यू महाराज ने इस वजह से की आत्महत्या, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
यह बात बाई, ननद व मेरे बीच में ही थी, भय्यूजी महाराज को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि हमारी क्या बात चल रही है। कुछ माह बाद मैने अपने परिजनों से बातचीत करने के बाद शादी के लिए सहमति दे दी। आयुषी ने बताया कि भय्यूजी के लेक्चर तो मैं पहले भी सुनती थी, लेकिन जब उन्होंने अन्ना का अनशन तुड़वाया, तब मैं उन्हें ठीक ढंग से पहचान पाई। आयुषी ने बताया कि मेरे माता-पिता भी भय्यूजी के लेक्चर सुना करते थे।
अपने प्रोजेक्ट के चलते जब आयुषी आश्रम में जाती थी, तो एक बार उन्होंने अपने चाचा को रोजगार दिलाने के लिए भय्यूजी से कहा तो बिना कोई देर किए उनके चाचा को अच्छी नौकरी मिल गई। इसके बाद से आयुषी पर भय्यूजी का प्रभाव बढ़ता चला गया। आयुषी की एक छोटी बहन व सबसे छोटा भाई है, जो खनियांधाना में ही निवास करते हैं।