scriptMP के इस शहर से हैं भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी, यूं हुआ था दोनों का रिश्ता | bhayyuji maharaj second marriage controversy | Patrika News
ग्वालियर

MP के इस शहर से हैं भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी, यूं हुआ था दोनों का रिश्ता

एमपी के इस शहर से हैं भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी, यूं हुआ था दोनों का रिश्ता

ग्वालियरJun 12, 2018 / 05:43 pm

Gaurav Sen

bhayyuji maharaj second wife

एमपी के इस शहर से हैं भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी, यूं हुआ था दोनों का रिश्ता

शिवपुरी। संत के रूप में पहचान बना चुके भय्यूजी महाराज ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी जिस डॉ. आयुषी उर्फ पंछी से की, वो शिवपुरी जिले के खनियांधाना कस्बे में रहती हैं। पंछी के पिता अतुल शर्मा शासकीय शिक्षक हैं तथा खनियांधाना बस स्टैंड के पास उनका निवास है। मंगलवार की दोपहर जैसे ही भय्यूजी की मौत की खबर परिवार को मिली तो वे सपरिवार इंदौर के लिए रवाना हो गए।

 

Breaking: भय्यूजी महाराज ने खुद को गोली मारी, फिल्म एक्ट्रेस के साथ संबंध हुए थे उजागर

 

शिक्षक अतुल शर्मा के नजदीकी बताते हैं कि बीते कुछ वर्ष पूर्व आयुषी उर्फ पंछी इंदौर जॉब करने गई। इस दौरान वो संत भय्यूजी के आश्रम में जाने लगीं। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में पंछी ने बताया कि मैं डिजीटल व सोशल मीडिया की मार्केटिंग के प्रोजेक्ट पर काम कर रही थी और इसके लिए भय्यूजी के आश्रम में जाती थी। आश्रम में बाई के पास आयुषी नीचे बैठती थी और लगभग चार से पांच घंटे गुजारती थी। बकौल आयुषी, इस दौरान भय्यूजी से मुलाकात नहीं हुई। इसी बीच भय्यूजी की बहन ने एक दिन आयुषी से कहा कि मैं आपको अपने भाई के लिए मांगती हूं। बकौल आयुषी, मेरे लिए यह शोकिंग था, इसलिए मैने अपने फैसले के लिए समय मांगा।

यह भी पढ़ें

भय्यू महाराज ने इस वजह से की आत्महत्या, हुआ चौंकाने वाला खुलासा

 

यह बात बाई, ननद व मेरे बीच में ही थी, भय्यूजी महाराज को इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी कि हमारी क्या बात चल रही है। कुछ माह बाद मैने अपने परिजनों से बातचीत करने के बाद शादी के लिए सहमति दे दी। आयुषी ने बताया कि भय्यूजी के लेक्चर तो मैं पहले भी सुनती थी, लेकिन जब उन्होंने अन्ना का अनशन तुड़वाया, तब मैं उन्हें ठीक ढंग से पहचान पाई। आयुषी ने बताया कि मेरे माता-पिता भी भय्यूजी के लेक्चर सुना करते थे।

bhayyuji maharaj news
यह भी है चर्चा
अपने प्रोजेक्ट के चलते जब आयुषी आश्रम में जाती थी, तो एक बार उन्होंने अपने चाचा को रोजगार दिलाने के लिए भय्यूजी से कहा तो बिना कोई देर किए उनके चाचा को अच्छी नौकरी मिल गई। इसके बाद से आयुषी पर भय्यूजी का प्रभाव बढ़ता चला गया। आयुषी की एक छोटी बहन व सबसे छोटा भाई है, जो खनियांधाना में ही निवास करते हैं।

Hindi News / Gwalior / MP के इस शहर से हैं भय्यूजी महाराज की दूसरी पत्नी आयुषी, यूं हुआ था दोनों का रिश्ता

ट्रेंडिंग वीडियो