कैंप के अंदर राहुल गांधी की सुरक्षा का इंतजाम पुख्ता किया जा रहा है। इसलिए 6 से 8 वॉच टॉवर लगाए जा रहे हैं। इस पर सुरक्षाकर्मी तैनात होकर दूर से कैंप की तरफ आने जाने वालों पर नजर रखेंगे। 2 मार्च को राहुल गांधी मुरैना से यात्रा के साथ ग्वालियर आएंगे। इस दौरान हजीरा पर आमसभा को भी संबोधित करेंगे। फिर रात करीब 8 बजे सिरोल में बने विश्राम स्थल पर पहुंचेंगे। उनके ठहरने के लिए हाइटैक टेंट लगाए गए हैं। इसके अलावा कुछ ट्रॉले भी वैनिटी वैन की तर्ज पर बनाए गए हैं। इनमें राहुल गांधी और उनकी टीम विश्राम करेगी।
ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election : ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए सिंधिया के साथ कई बड़े नाम, देखें कौन होगा प्रत्याशी