पूर्व मंत्री यादव के निवास पर शनिवार को भितरवार क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंह उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे। यादव के निवास पर सुबह से ही क्षेत्र के लोगों तथा कांग्रेसजनों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। सभी से उन्होंने कहा कि वह बिना कांग्रेस के टिकट के चुनाव नहीं लडेंग़े। उधर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक रविवार को कार्यालय का शुभारंभ कर मैदान में उतर जाएंगे। वे रूठे हुए नेताओं से मिल चुके हैं, उनके साथ कांग्रेस कमेटी मैदान में आ गई है।
विधानसभा चुनाव 2018: जिले की 6 सीटों पर 123 उम्मीदवार आए मैदान में, 14 नवंबर तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
पत्रिका ने की भगवान सिंह से बातचीत
Q.पार्टी में किसे अपना नेता मानते हैं?
A.मेरे नेता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह थे। इस समय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हैं।
Q. नेता के मनाने पर नामांकन वापस ले लेंगे या चुनाव लड़ेंगे?
A. मैंने कांग्रेस पार्टी द्वितीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है। यहां नेता के मनाने या नहीं मनाने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता है, क्योंकि मैं पार्टी के खिलाफ नहीं जाऊंगा, जिसे पार्टी सिंबोल देगी, वह मैदान में रहेगा।
Q.क्या पार्टी पर दबाव बनाने के लिए बागी बने हैं?
A.नहीं, मैं बागी प्रत्याशी नहीं हूं, कांग्रेस द्वारा घोषित प्रत्याशी का नामांकन पत्र मान्य होने पर अपना नामांकन वापस ले लूंगा। मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं और अंतिम समय तक रहूंगा।
Q.फॉर्म भरने के बाद पार्टी के किन-किन नेताओं के फोन आए?
A.फोन तो तब आते, जब में बागी होता। नेताओं के फोन तो रोज ही आते हैं, लेकिन इस संबंध में किसी का फोन नहीं आया है।
MP ELECTION 2018: पार्टियों की कथनी-करनी में अंतर, भाजपा और कांग्रेस दोनों ने ही उम्रदराज नेताओं पर जताया भरोसा
Q.क्या अधिकृत प्रत्याशी ने कोई संपर्क किया?
A.कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी प्रवीण पाठक उनके पास आए थे। पाठक ने उनसे सहयोग मांगा है, उन्हें सहयोग मिलेगा।
Q.वे क्या गणित लेकर मैदान में उतरे हैं?
A.कोई गणित नहीं है। हर क्षेत्र से पार्टी द्वारा एक-दो नामांकन भरवाए जाते हैं, उसी के तहत मैंने भी अपना नामांकन दाखिल किया है।
Q.क्या बड़े नेता का कोई आश्वासन मिला है?
A.किसी बड़े नेता से कोई आश्वासन नहीं मिला है। क्षेत्र के लोग चाहते हैं कि मैं निर्दलीय चुनाव लडूं, वे निरंतर दबाव बनाए हुए हैं, लेकिन मैंने स्पष्ट कर दिया है कि निर्दलीय चुनाव नहीं लड़ूंगा।