4 साल बाद लव मैरिज का दुखद अंत
ग्वालियर शहर के शिंदे की छावनी के डोंगरपुरा की रहने वाली काजल बाथम ने 4 साल पहले 2017 में बकरा मंडी में रहने वाले सोनू शिवहरे के साथ लव मैरिज की थी। सोनू ऑटो चलाता है और काजल उसके घर काम कर करने जाती थी इसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और फिर उन्होंने भागकर शादी कर ली थी। शादी करने के बाद दोनों ही अपने अपने परिवार से अलग रह रहे थे। काजल और सोनू का एक डेढ़ साल का बेटा भी है। 6 नवंबर को भाईदूज के दिन काजल ने पिता को फोन कर पति के द्वारा बेरहमी से पीटने के बारे में बताया था जिसके बाद पिता उसे लेकर मायके आया था और जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां अब इलाक के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- एक महिला, दो पति…पहले पति से लेती रही खर्चा और दूसरे के साथ बसा ली गृहस्थी
‘बेरहमी से पीटा, सीने पर पैर रख खड़ा हो गया’
काजल ने मौत से पहले बताया कि दीपावली के दिन पति सोनू ने उसे बेल्ट से बेरहमी से पीटा और फिर भाईदूज के दिन भी उसके साथ मारपीट की और उसके सीने पर पैर रखकर खड़ा हो गया। ये बात उससे सहन नहीं हुई और उसने पिता को फोन कर पूरी बात बताई। काजल ने अपनी बहन को भी वीडियो कॉल कर पूरी घटना बताई थी। पुलिस को दिए अपने आखिरी बयान में भी उसने बताया था कि पति सोनू ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की थी। पुलिस ने काजल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
देखें वीडियो- वायरल वीडियो में हैकर ने दी ठगी की जानकारी