scriptवीआईपी सुरक्षा के बीच एमपी में उपराष्ट्रपति, देश को मिलेगा पहला जियो साइंस म्यूजियम | vice president jadeep dhankhar in mp today inaugurated the first geo science museum of india | Patrika News
ग्वालियर

वीआईपी सुरक्षा के बीच एमपी में उपराष्ट्रपति, देश को मिलेगा पहला जियो साइंस म्यूजियम

Vice President in MP Today: वीआईपी सुरक्षा व्वयस्था के बीच आज शहर में उपराष्ट्रपति एमपी, सात दिन में 27.4 किमी रूट पर सड़कें और चैंबर सुधारे, स्ट्रीट लाइट रौशन, डिवाइडर तक रंग डाले, शहर की चमक दिखाने 1000 से अधिक कर्मचारी लगा दिए, आज कड़े पहरे में संगीत नगरी ग्वालियर…

ग्वालियरDec 15, 2024 / 08:41 am

Sanjana Kumar

Vice president in mp today
Vice President in MP Today: आज रविवार को ग्वालियर में वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा। उपराष्ट्रपति जयदीप धनखड़ आ रहे हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल आए और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी रहेंगे। महाराजबाड़ा पर देश के पहले जियो साइंस म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे, फिर जीवाजी विश्वविद्यालय में जीवाजीराव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जयविलास पैलेस भी जाएंगे। इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक करीब 27.4 किलोमीटर के रूट से वीवीआईपी का काफिला गुजरेगा। प्रशासनिक तंत्र ने पूरी ताकत झोंक दी कि इस रूट पर कोई खामी न रहे।

सात दिन में एक हजार से अधिक कर्मचारी लगा दिए ताकि इस रूट पर शहर की चमक दिखती रही। बीते सात दिनों में अफसरों से लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम व स्मार्ट सिटी की ओर से पूरा अमला झोंक दिया गया। एयरपोर्ट से महाराज बाड़ा तक 16 किमी, बाड़ा से जीवाजी विवि तक 7 किमी और जेयू से जयविलास तक 4.4 किमी सहित 27.4 किमी तक के मार्ग को चकाचक कर दिया गया है। जबकि इन्ही रूट मार्ग के आसपास के एरिया में जर्जर सड़कें, खुले चैंबर के ढक्कन और बंद लाइटें अभी भी पड़ी हुई हैं।


रंगाई-पुताई के साथ चालू- कराए सीसीटीवी कैमरे भी


वीवीआईपी का काफिला जिन मार्गों से गुजरेगा वहां पर इतना बारीकी से ध्यान रखा गया कि चैंबर और गड्ढों की वजह से हिचकोले न लग जाएं। चैंबर के ऊपर भी पेचवर्क कर उसे पैक कर दिया गया जिससे वह ऊंचा-नीचा न रहे। सड़कों पर डामर की परत बिछाई गई, गड्ढे भरे गए, डिवाइडर की रंगाई पुताई, स्ट्रीट-एलईडी लाइटें, पेड़-पौधे की छंटाई व उस एरिया में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को चालू कर दिया है।


रूट मार्ग पर यह कराए गए कार्य


-एयरपोर्ट से महाराज बाड़े, बाड़े से जीवाजी विवि व जेयू से जय विलास तक के डिवाइडर पर रंगाई-पुताई के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों को लगाए गए। इन्होंने मार्ग के सभी डिवाइडरों व पॉइंटरों की रंगाई पुताई की।

-27.4 किमी वाले रूट पर सडक़ों, डिवाइडरों को चकाचक करने के साथ ही सभी सडक़ों पर एक बार नहीं बल्कि दो-तीन बार पैचवर्क किया गया है।


-एयरपोर्ट से बाड़े और फिर बाड़े से जीवाजी विश्वविद्यालय और जय विलास पैलेस के बीच सडक़ पर बने व खुले पड़े चैंबर को सडक़ों पर पेचवर्क के साथ ही उन्हें पैक भी कर दिया गया है।

-पेड़ों की कटाई छंटाई की गई। डिवाइडर पर लगे पौधे व जलविहार वाले रास्ते पर पेड़ों को छांटा गया जिससे कोई अवरोध पैदा न करें।


-जयेंद्रगंज रोड, फूलबाग चौपाटी, डीडी नगर, नदी गेट व पड़ाव के पास जमी धूल को काफी मात्रा में कर्मचारियों को लगाकर हटाया गया और लगातार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।

Hindi News / Gwalior / वीआईपी सुरक्षा के बीच एमपी में उपराष्ट्रपति, देश को मिलेगा पहला जियो साइंस म्यूजियम

ट्रेंडिंग वीडियो