सात दिन में एक हजार से अधिक कर्मचारी लगा दिए ताकि इस रूट पर शहर की चमक दिखती रही। बीते सात दिनों में अफसरों से लेकर जिला प्रशासन, नगर निगम व स्मार्ट सिटी की ओर से पूरा अमला झोंक दिया गया। एयरपोर्ट से महाराज बाड़ा तक 16 किमी, बाड़ा से जीवाजी विवि तक 7 किमी और जेयू से जयविलास तक 4.4 किमी सहित 27.4 किमी तक के मार्ग को चकाचक कर दिया गया है। जबकि इन्ही रूट मार्ग के आसपास के एरिया में जर्जर सड़कें, खुले चैंबर के ढक्कन और बंद लाइटें अभी भी पड़ी हुई हैं।
रंगाई-पुताई के साथ चालू- कराए सीसीटीवी कैमरे भी
वीवीआईपी का काफिला जिन मार्गों से गुजरेगा वहां पर इतना बारीकी से ध्यान रखा गया कि चैंबर और गड्ढों की वजह से हिचकोले न लग जाएं। चैंबर के ऊपर भी पेचवर्क कर उसे पैक कर दिया गया जिससे वह ऊंचा-नीचा न रहे। सड़कों पर डामर की परत बिछाई गई, गड्ढे भरे गए, डिवाइडर की रंगाई पुताई, स्ट्रीट-एलईडी लाइटें, पेड़-पौधे की छंटाई व उस एरिया में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे को चालू कर दिया है।
रूट मार्ग पर यह कराए गए कार्य
-एयरपोर्ट से महाराज बाड़े, बाड़े से जीवाजी विवि व जेयू से जय विलास तक के डिवाइडर पर रंगाई-पुताई के लिए 100 से अधिक कर्मचारियों को लगाए गए। इन्होंने मार्ग के सभी डिवाइडरों व पॉइंटरों की रंगाई पुताई की।
-27.4 किमी वाले रूट पर सडक़ों, डिवाइडरों को चकाचक करने के साथ ही सभी सडक़ों पर एक बार नहीं बल्कि दो-तीन बार पैचवर्क किया गया है।
-एयरपोर्ट से बाड़े और फिर बाड़े से जीवाजी विश्वविद्यालय और जय विलास पैलेस के बीच सडक़ पर बने व खुले पड़े चैंबर को सडक़ों पर पेचवर्क के साथ ही उन्हें पैक भी कर दिया गया है।
-पेड़ों की कटाई छंटाई की गई। डिवाइडर पर लगे पौधे व जलविहार वाले रास्ते पर पेड़ों को छांटा गया जिससे कोई अवरोध पैदा न करें।
-जयेंद्रगंज रोड, फूलबाग चौपाटी, डीडी नगर, नदी गेट व पड़ाव के पास जमी धूल को काफी मात्रा में कर्मचारियों को लगाकर हटाया गया और लगातार पानी का छिड़काव कराया जा रहा है।