scriptप्रत्युषा की मौत पर बोले महाभारत के ‘भीम’, हमने खो दी अच्छी कलाकार | balika vadhu fame pratyusha was good actress, tv actor saurabh says | Patrika News
ग्वालियर

प्रत्युषा की मौत पर बोले महाभारत के ‘भीम’, हमने खो दी अच्छी कलाकार

प्रत्युषा बनर्जी की खुदकुशी से उनके फैन तो काफी दुखी और निराश है ही, साथ ही टेलीविजन की दुनिया से जुड़े लोग भी सदमे में हैं।

ग्वालियरApr 02, 2016 / 10:06 am

Shyamendra Parihar

balika vadhu pratyusha suicide

balika vadhu pratyusha suicide


ग्वालियर। बालिका वधु धारावाहिक में एक दृढ़ संकल्पी आनंदी का किरदार निभाने वाली प्रत्युषा बनर्जी की खुदकुशी से उनके फैन तो काफी दुखी और निराश है ही, साथ ही टेलीविजन की दुनिया से जुड़े लोग भी सदमे में हैं। प्रत्युषा की मौत पर महाभारत सीरियल में भीम का किरदार निभाने वाले सौरभ गुर्जर ने कहा कि प्रत्युषा अच्छी कलाकार थीं और उन्हें ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए था।

उनके इस कदम पर पूरी टीवी जगत दुखी है। उन्होंने कहा कि टीवी कलाकारों पर दबाब बहुत रहता है और बुरा वक्त भी आता है लेकिन उसे अच्छे वक्त के अनुभवों के साथ गुजारना चाहिए।

आसान नहीं होती टीवी कलाकारों की लाइफ
सौरभ बताते हैं कि टीवी कलाकारों की लाइफ आसान नहीं होती। महिने में २८ दिन और एक दिन में करीब ६ घंटे तक काम करना पड़ा है। ऐसे में अपने रिलेशनसिप में टाइम दे पाना भी मुश्किल होता है। सबसे ज्यादा मुश्किल तब होती है, जब आप अपने करिअॅर के बुरे दौर से गुजर रहे हों। प्रत्युषा भी शायद ऐसी ही दौर रही होंगी। बुरा वक्त एग्जाम की तरह होता है और आपको परीक्षा की घड़ी में और भी मजबूत बने रहना चाहिए।

भगवान और मेहनत दोनो पर करें भरोसा
सौरभ कहते हैं की टीवी इंडस्ट्री में शोहरत तो खूब मिलती है मगर जब बुरा दौर आता है तो वो सब ले जाता है। ऐसे में काफी लोग टूट जाते है, खासतौर से न्यू कमर्स। जब भी आप पर बुरा वक्त आए तो भगवान और अपनी मेहनत दोनो पर भरोसा रखें।

Hindi News / Gwalior / प्रत्युषा की मौत पर बोले महाभारत के ‘भीम’, हमने खो दी अच्छी कलाकार

ट्रेंडिंग वीडियो