scriptजन्मदिन पर खास : यहां के मंगोड़े और लड्डू के दीवाने थे अटल जी, ग्राहकों से पहले उन्हीं को लगता है भोग | atal bihari was crazy on chachi ke mangode and bahadura ke laddu | Patrika News
ग्वालियर

जन्मदिन पर खास : यहां के मंगोड़े और लड्डू के दीवाने थे अटल जी, ग्राहकों से पहले उन्हीं को लगता है भोग

ग्वालियर में पले बढ़े अटल बिहारी वाजपेयी को शहर के दौलतगंज वाली चाची के मंगोड़े और नया बाजार के बहादुरा स्वीट्स के लड्डू का स्वाद बेहद पसंद था।

ग्वालियरDec 25, 2021 / 04:26 pm

Faiz

जन्मदिन पर खास : यहां के मंगोड़े और लड्डू के दीवाने थे अटल जी, ग्राहकों से पहले उन्हीं को लगता है भोग

जन्मदिन पर खास : यहां के मंगोड़े और लड्डू के दीवाने थे अटल जी, ग्राहकों से पहले उन्हीं को लगता है भोग

ग्वालियर. भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के एक ऐसे व्यक्तित्व थे, जिन्हें आज भी सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में एक महान राजनेता के रूप में जाना जाता है। अटल जी अपनी भाषण शैली, कर्मठ रणनीति और आत्मीय व्यवहार के कारण विश्वभर में ख्याति रखते हैं। कविताओं का शौक रखने वाले अटल जी स्वादिष्ठ चीजों को खाने के भी काफी शौकीन थे। ग्वालियर में पले बढ़े वाजपेयी को शहर के दौलतगंज वाली चाची के मंगोड़े और नया बाजार के बहादुरा स्वीट्स के लड्डू का स्वाद बेहद पसंद था।


उनके बारे में कहा जाता था कि, अपने जीवनकाल में वो देश-दुनियां में जहां भी रहें, जब भी उन्हें मंगोड़े या लड्डू खाने का मन होता तो वो ग्वालियर से ये दोनों चीजें मंगा लिया करते थे। अब उनके निधन के बाद ग्वालियर स्थित चाची के मंगोड़े की दुकान पर सुबह बनने वाला पहला मंगोड़े का घान अटल जी की तस्वीर पर भोग लगाया जाता है।

 

यह भी पढ़ें- महाकाल भक्तों के लिए खुशखबरी, दरबार के अलावा अब इन जगहों पर भी मिलेगा बाबा का प्रसाद


विपक्ष भी करता था प्रेम और सम्मान

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 में ग्वालियर में हुआ था। ग्वालियर में शिंदे की छावनी में बचपन बिताने वाले अटल बिहारी वाजपेयी की शुरुआती शिक्षा भी इसी शहर में हुई थी। हरी सिंह- दर्शन सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में स्कूली शिक्षा और फिर महारानी लक्ष्मीबाई आर्ट एन्ड कॉमर्स कॉलेज (तत्कालीन विक्टोरिया कॉलेज) से ग्रेजुएशन करने वाले अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति का वो बड़ा नाम बने। खास बात ये थी कि, अटल जी को जितना सम्मान और प्रेम उनकी पार्टी से मिलता था उतना ही प्रेम और सम्मान उन्हें विपक्ष के नेताओं से भी मिलता था।

 

यह भी पढ़ें- चलती मालगाड़ी से ऐसी चोरी अबतक नहीं देखी होगी आपने


चाची के मंगोड़े और बहादुरा के लड्डू के शौक

शहर के पुराने लोगों का कहना है कि, अटल जी के खाने के शौक की चर्चा ग्वालियर में आज भी है। अटल जी को वैसे तो बहुत चीजों का शौक था लेकिन उन्हें नया बाजार स्थित देसी घी के बने बहादुरा के लड्डू बहुत पसंद थे, इसके साथ ही दौलतगंज स्थित अग्रसेन पार्क के कोने पर छप्पर डालकर फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली रामदेवी के हाथ के बने मंगोड़े भी बेहद पसंद थे , अटल जी रामदेवी को चाची कहकर बुलाया करते थे, इसी वजह से रामदेवी को पूरा शहर भी चाची के नाम से ही जानने लगा है।

 

फर्स्ट चर्च सीएनआई में मनाया प्रभु यीशु का जन्म दिवस, देखें Video

https://www.dailymotion.com/embed/video/x86kfad

Hindi News / Gwalior / जन्मदिन पर खास : यहां के मंगोड़े और लड्डू के दीवाने थे अटल जी, ग्राहकों से पहले उन्हीं को लगता है भोग

ट्रेंडिंग वीडियो