तीर्थ से कम नहीं है तानसेन समारोह, जानिए वो बातें जिन्होंने तानसेन को बनाया संगीत का सम्राट
ता नसेन समारोह में मुख्य आकर्षण का केन्द्र बटेश्वर थीम पर तैयार मंच होगा। इसमें बटेश्वर मंदिरों के पैटर्न को बावड़ी के साथ रिप्लिकेट किया जाएगा। यह मंच 60 बाय 40 फीट का होगा। इसकी हाईट 14 फीट रहेगी। इसकी तैयारियां बुधवार से शुरू हो गईं। गुरुवार की शाम को यह मंच अपना रूप ले लेगा। उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के निदेशक पीके झा ने बताया कि बटेश्वर के कटआउट को तैयार करने में कुल 7 दिन का समय लगा, जिसे भोपाल में तैयार किया गया। इसके पहले टीम बटेश्वर पहुंची, जिसने तीन दिनों तक फो टो शूट किया। कटआउट प्रिंटेड सीट को लेमिनेट किए गए व प्लाईबोर्ड का यूज कर तैयार किया गया।
जब खुद आकर शहनाई बजाने लगे उस्ताद बिस्मिला खां, तानसेन समारोह की ऐसी ही 15 बातें जो आप नहीं जानते
अधिकारियों ने लिया जायजा
संभागायुक्त बीएम शर्मा ने बुधवार की शाम आयोजन स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस मौके पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्वालियर की गौरवशाली परंपरा को ध्यान में रखकर कार्यक्रम स्थल पर सभी तरह की व्यवस्थाएं मुकम्मल करें। संभागायुक्त ने गमक कार्यक्रम स्थल, तानसेन समारोह के मुख्य आयोजन स्थल और समारोह की अंतिम संगीत सभा स्थल गूजरी महल का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि समारोह में आने वाले कलाकारों एवं रसिकों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। समारोह के दौरान यातायात, पार्किंग, साफ-सफाई व लाइट की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। तानसेन समारोह 22 स 26 दिसंबर तक आयोजित होगा। भ्रमण के समय नगर निगम आयुक्त विनोद शर्मा, पीके झा, अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी आदि मौजूद थे।
ये होगी यातायात व्यवस्था
गमक कार्यक्रम के दौरान यातायात की विशेष व्यवस्था की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि सिमको तिराहा से बिरला नगर पुल होकर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था मनोरंजनालय में रहेगी। इसी प्रकार तानसेन रोड आने वाले वाहन हजीरा चौराहे से चार शहर का नाका होते हुए मनोरंजनालय में ही जाकर पार्क किए जा सकेंगे। बिरला नगर पुल की तरफ से आने वाला ट्रैफिक इस दिन चार शहर का नाका होकर डायवर्ट रहेगा इसी तरह हजीरा क्षेत्र से बिरलानगर पुल सिमको तिराहे की ओर जाने वाले वाहन भी चार शहर का नाका होकर मनोरंजनालय के समीप से जा सकेंगे।