दिल्ली और बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 14 जनवरी से
दिल्ली के लिए दो फ्लाइट हो जाएगी
दिल्ली और बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 14 जनवरी से
ग्वालियर. स्पाइसजेट की फ्लाइट बंद होने के बाद अब एयर इंडिया एक्सप्रेस नये साल में 14 जनवरी से 30 मार्च तक दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट चलाएगी। इस फ्लाइट के चलने से दिल्ली के लिए दो कंपनी की फ्लाइट हो जाएगी। इससे ज्यादा से ज्यादा यात्री दिल्ली और बेंगलुरु के लिए आ जा सकेंगे।यह 186 सीटर एयर बस होगी। बेंगलुरु के लिए अक्टूबर में फ्लाइट के बंद होने से इन दिनों हैदराबाद से बेंगलुरु के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट लेकर यात्रियों को जाना पड़ रहा है। वहीं दिल्ली के लिए इन दिनों इंडिगो की फ्लाइट आ जा रही है।
यह रहेगा समय
– बेंगलुरु से ग्वालियर सुबह 8.05 बजे आएगी।
– ग्वालियर से दिल्ली सुबह 8.35 बजे जाएगी।
– दिल्ली से ग्वालियर दोपहर 3.05 बजे आएगी।
– ग्वालियर से बेंगलुरु दोपहर 3.35 बजे जाएगी।
इनका कहना है
पिछले काफी समय से दिल्ली और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट की कमी को देखते हुए अब एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट लेकर आ रही है। यह फ्लाइट सुबह और शाम को बेंगलुरु से आकर दिल्ली आ जा सकते है।
संदीप अग्रवाल, डायरेक्टर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल
Hindi News / Gwalior / दिल्ली और बेंगलुरु के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट 14 जनवरी से