ग्वालियर

शादी के 12 साल बाद हुआ प्यार, पति को छोड़ा अब प्रेमी ने किया इंकार

पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी महिला…प्रेमी वादे से मुकरा तो की शिकायत

ग्वालियरOct 19, 2022 / 07:55 pm

Shailendra Sharma

love_news.jpg

ग्वालियर. कहते हैं कि प्यार की उम्र नहीं होती..ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में सामने आया है यहां एक महिला को शादी के 12 साल बाद एक दूसरे युवक से प्यार हो गया। युवक के प्यार में महिला ने पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ लिव इन में रहने लगी लेकिन अब मामले में नया मोड़ ये आया है कि पति से अलग हो चुकी महिला को प्रेमी ने भी साथ रखने से इंकार कर दिया है। जो शादी के वादे उसने किए थे वो उनसे मुकर गया है। प्यार के नाम पर मिले धोखे की शिकायत लेकर न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता प्रेमी के परिवार के पास पहुंची पर परिवार वालों ने भी उसका साथ नहीं दिया जिसके बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची।

 

शादी के 12 साल बाद हुआ प्यार
मंगलवार को ग्वालियर में हुई जनसुनवाई के दौरान एसएसपी के पास एक महिला पहुंची जिसने अपने प्रेमी पर लिव इन में रखकर शारीरिक संबंध बनाने और फिर शादी से इंकार करने की शिकायत की। पीड़ित महिला निशा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि उसकी शादी 12 साल पहले दतिया में हुई थी। उसकी एक बेटी भी है लेकिन कुछ महीनों पहले उसकी पहचान ग्वालियर के ही जागृति नगर में रहने वाले पवन जैन से हुई। पवन व उसके बीच कुछ ही दिनों में अच्छी दोस्ती हो गई और वो एक दूसरे से बातें करने लगे। बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और इसी दौरान पवन ने उसे शादी के सपने दिखाए और शादी का वादा कर पति को छोड़ देने के लिए कहा।

 

यह भी पढ़ें

देवर ने रेप कर बनाया भाभी का वीडियो, बदनामी का डर बताकर बार-बार लूटी आबरू



लिव इन रखा बनाए संबंध
पीड़िता निशा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि वो पवन के प्यार में इस कदर अंधी हो गई थी कि उसने पति से अलगाव करना शुरु कर दिया और उससे अलग होकर पवन के साथ लिव इन में रहने लगी। लिव इन में रहते वक्त भी पवन ने उसे शादी के सपने दिखाए और कई बार शारीरिक संबंध बनाए। लेकिन कुछ दिन पहले जब उसने पवन पर शादी के लिए दबाव बनाया तो पवन ने शादी करने से साफ इंकार कर दिया। पवन के धोखा देने पर निशा पवन के परिवार के पास गई और पूरी बात बताई लेकिन इसका भी कोई फायदा नहीं हुआ। बल्कि उसके परिवार ने तो घर में रखने के एवज में 2 लाख रुपए की मांग कर डाली। निशा ने एसएसपी को बताया कि प्रेमी और उसके परिवार का धोखा उसने जनकगंज पुलिस को भी बताया। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढ़ें

अगरबत्ती जलाने तीली जलाते ही भभक उठा मकान, मौत के मुंहाने पर पहुंचा पूरा परिवार



Hindi News / Gwalior / शादी के 12 साल बाद हुआ प्यार, पति को छोड़ा अब प्रेमी ने किया इंकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.