scriptफाइनल मुकाबला दीक्षित-मित्तल इलेवन के बीच | Advocate Premier League Cricket Tournament-2020 | Patrika News
ग्वालियर

फाइनल मुकाबला दीक्षित-मित्तल इलेवन के बीच

टीएन दीक्षित एकादश ने सत्यनारायण एकादश को हराया

ग्वालियरJan 11, 2020 / 10:55 pm

राहुल गंगवार

Advocate Premier League Cricket Tournament

Advocate Premier League Cricket Tournament in gwalior

ग्वालियर. एडवोकेट प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में टीएन दीक्षित और एनपी मित्तल एकादश टीमें आमने-सामने होंगी।


शनिवार को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम पर सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला मैच में टीएन दीक्षित एकादशन ने सत्यनारायण थापक एकादश को 5 विकेट से हरा दिया। सत्यनाराण थापक एकादश के कप्तान सुशील राठौर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने सीमित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 108 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी टीएन दीक्षित एकादश ने इस आसान लक्ष्य को 17.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 110 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया। 23 गेंद पर 36 रन बनाने वाले दीपक परमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दूसरे सेमीफाइनलमैच में हरगोविंद मिश्रा एकादशन टीम ने पहले खेलते हुए सीमित 20 ओवर में 9 विकेट खेाकर 82 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलने उतरी एनपी मित्तल एकादश टीम ने इस आसान लक्ष्य को 11.5 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। 8 विकेट से शानदार जीत हासिल कर मित्तल एकादश ने फाइनल स्थान बनाया। भूपेन्द्र को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Hindi News/ Gwalior / फाइनल मुकाबला दीक्षित-मित्तल इलेवन के बीच

ट्रेंडिंग वीडियो