scriptभांजी का भात चढ़ाने आए मामा को ट्रैक्टर ने कुचला, परिजन बोले ’50 लाख दो, नौकरी दो’ | accident in gwalior mp tractor hit the men dead demand give job 50 lakh as compensation amount | Patrika News
ग्वालियर

भांजी का भात चढ़ाने आए मामा को ट्रैक्टर ने कुचला, परिजन बोले ’50 लाख दो, नौकरी दो’

भांजी की शादी में भात चढ़ाने आए मामा को सीमेंट के ब्लॉक से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया और ट्रैक्टर ट्रॉली को आग लगा दी…

ग्वालियरFeb 20, 2024 / 08:11 am

Sanjana Kumar

accident_tractor_hit_the_man_dead_in_gwalior_chakka_jam_demand_to_give_job_and_fifty_lakh_rupees.jpg

भांजी की शादी में भात चढ़ाने आए मामा को सीमेंट के ब्लॉक से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने कुचल दिया। हादसा सोमवार सुबह 10:30 बजे जडेरूआ रोड पर हुआ। मृतक दो रिश्तेदारों के साथ बाइक से बाजार के लिए निकला था। जडेरूआ बांध के पास तीनों ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गए। दोनों घायलों की हालत स्थिर है। हादसे का पता चलने पर शादी में मातम छा गया। रिश्तेदार और मृतक के परिजन ने गुस्से में ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगा दी और चक्काजाम कर दिया। करीब 7 घंटे आक्रोशित लोग जिद पर रास्ता रोककर बैठे रहे प्रशासन मृतक के परिजन को ऑनस्पॉट 50 लाख रुपया और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाए तब लाश उठाएंगे।

जानें पूरा मामला

रामस्वरूप सिंह निवासी जहांगीरपुरा ने बताया रविवार रात को बेटी की शादी थी। उसमें उदय सिंह जाटव (40) भात देने आया था। सुबह विदा से पहले कुछ सामान की जरूरत थी तो उदय सिंह रिश्तेदार देवेश और विजय के साथ सामान लेने बाजार गए थे। तीनों बाइक से रवाना हुए। जडेरूआ तिराहे पर सीमेंट के ब्लॉक से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आ रही थी। उसके चालक ने न तो इंडीकेडर दिया न टर्न होने का इशारा किया तेज रफ्तार में वाहन को घुमा दिया। बाइक से आ रहे उदय, विजय और महेश सीधे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराए।

पहिए के नीचे आया मौत
ट्रैक्टर से टकराने पर उदय सिंह बाइक से उचट कर ट्रैक्टर से टकरा कर सड़क पर गिरे और खुद को संभाल नहीं पाए। ट्रैक्टर का पिछला पहिया उनके सिर पर चढ़ गया। उदय की वहीं मौत हो गई, जबकि विजय और महेश जख्मी हो गए। तीनों को रौंदकर ट्रैक्टर चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर भाग गया। रामस्वरूप सिंह ने बताया थोड़ी देर पहले तक घर में शादी की खुशियां थी। हादसे की खबर से मातम पसर गया।

बेटी की विदा को भूलकर परिवार जडेरूआ चौराहे पर पहुंच गया। यहां देखा उदय ङ्क्षसह लाश ट्रैक्टर के पिछले पहिए के नीचे फंसी थी। महेश और विजय अर्ध बेहोशी की हालत में पड़े थे। पहिए के नीचे आया मौत गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर ट्रॉली फूंकी प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया आक्रोशित लोगों ने मोटरसाइकल से पेट्रोल निकाल कर ट्रैक्टर के टायरों पर छिड़ककर उसमें आग लगा दी, और लाश को वहीं तिराहे पर रखकर जाम लगा दिया। आगजनी और जाम पता चलने पर मुरार, गोला का मंदिर और पुरानी छावनी का फोर्स जडेरूआ तिराहे पर पहुंच गया। दमकल को बुलाकर ट्रैक्टर में लगाई आग को बुझवाया।

50 लाख रुपया, नौकरी दो

उदय सिंह की लाश रखकर जाम लगा रहे परिजन और परिचितों का आरोप था कि सड़क हादसे पुलिस की लापरवाही से हो रहे हैं। ट्रैक्टर ट्रॉली से पुलिस उगाही वसूलती है। इसलिए सड़कों पर ओवर लोड गाडिय़ां बेधड़क चलती हैं। उदय की मौत के पीछे भी यही कारण हैं। जाम लगाने वालों का कहना था उदय के परिवार में पत्नी और दो बेटे सचिन 16 और संजय 10 हैं। उदय ही कमाने वाला था उसकी मौत से परिवार के सामने गुजर बसर का संकट आ गया है। उदय के परिजन को 50 लाख रुपया नकद और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए तब लाश उठाएंगे और रास्ता खोलेंगे।

Hindi News / Gwalior / भांजी का भात चढ़ाने आए मामा को ट्रैक्टर ने कुचला, परिजन बोले ’50 लाख दो, नौकरी दो’

ट्रेंडिंग वीडियो