scriptटॉफी दिलाने का झांसा देकर मासूम को किया किडनैप, इस तरह बची बच्ची की जान | 3 year old girl kidnapped on pretext of giving toffee | Patrika News
ग्वालियर

टॉफी दिलाने का झांसा देकर मासूम को किया किडनैप, इस तरह बची बच्ची की जान

girl kidnapped : टॉफी का लालच देकर 3 साल की बच्ची को उठाकर ले गया अनजान युवक, फिर पड़ोसी की मदद से मिली बच्ची।

ग्वालियरOct 21, 2024 / 02:28 pm

Akash Dewani

Kidnapping

Kidnapping

girl kidnapped : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक मासूम के साथ अनर्थ होने से बच गया। यहां एक 3 साल की बच्ची को एक अनजान युवक घर के सामने से टॉफी दिलाने के बहाने उठाकर ले गया। हालांकि, बच्ची के पड़ोसी की मदद से उसे ढूंढा जा सका और किडनैपर को भी पकड़ लिया गया। पड़ोसी के इस सराहनीय काम को लेकर एसपी ने उसे पुरस्कार देने की बात भी कही है।
दरअसल, बच्ची का किडनैप तब हुआ था जब बच्ची अपने घर के दरवाजे के पास खेल रही थी । बच्ची की खोजबीन शुरू हुई तो पास ही में बैठे बच्ची के पड़ोसी कल्लू ने बताया कि उसने बच्ची को कुछ दूर स्थित एक किराना दुकान के पास एक आदमी के साथ देखा था। कल्लू ने बताया कि युवक ने मासूम को टॉफी दिलाई और फिर उसे उसके घर कि तरफ ही लेकर चला गया।
यह भी पढ़े – IAS शैलबाला मार्टिन ने डीजे की आवाज पर उठाए सवाल, मंदिर के लाउडस्पीकर पर भी कही बड़ी बात

पुलिस को दी गई सूचना

कल्लू की जानकारी के बाद बच्ची के पिता जो पेशे से एक टैक्सी ड्राइवर है उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस चारों तरफ टीम बनाकर बच्ची और किडनैपर की तलाश करने लगी लेकिन बहुत ढूंढने के बाद भी बच्ची नहीं मिली। तब पड़ोसी कुल्लू ने पुलिस को किडनैपर युवक का हुलिया बताया और उसका स्केच बनाया गया। हालांकि, किडनैपिंग की खबर एडिशनल एसपी तक पहुंची। उन्होंने तुरंत थाना प्रभारी के नेतृत्व में दो और टीमें बनाकर सर्चिंग को तेज कर दिया।
यह भी पढ़े – वायरल ठीक होने के बाद परेशान कर रही ये खतरनाक बीमारी, जानें क्या है पोस्ट वायरल सिंड्रोम?

पुलिस के हाथों धराया किडनैपर

काफी देर तक अपने जूते घिसने के बाद कल्लू और वेदराम की टीम ने किडनैपर को बच्ची साथ अस्पताल रोड पर दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद किडनैपर ने अपने बारे में झूठ बोला। उसने बताया कि उसका नाम राधे खान है। पुलिस ने जब उसकी अच्छे से खातिरदारी की तब उसने अपनी सच्चाई बताई। उसने अपना असल नाम राधे उर्फ सचिन बताया और कहा कि वह पल्लेदारी का काम करता है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह ने कोतवाली थाने पहुंचकर कल्लू को शाबाशी दी और उसे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की भी घोषणा की।

Hindi News / Gwalior / टॉफी दिलाने का झांसा देकर मासूम को किया किडनैप, इस तरह बची बच्ची की जान

ट्रेंडिंग वीडियो