scriptबमोरी के जौहरी, जैतपुरा गांव में आंवले के आकार के ओले गिरे, सरसों व धनिया को 80 प्रतिशत तक नुकसान | Weather changed suddenly after 9 pm in Guna, light drizzle with strong | Patrika News
गुना

बमोरी के जौहरी, जैतपुरा गांव में आंवले के आकार के ओले गिरे, सरसों व धनिया को 80 प्रतिशत तक नुकसान

गुना में रात 9 बजे के बाद अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी, गिरे ओले
मौसम विभाग का अलर्ट, किसान कटी फसल को सुरिक्षत स्थान पर रख लें

गुनाMar 10, 2022 / 01:10 am

Narendra Kushwah

गुना में रात 9 बजे के बाद अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी, गिरे ओले

गुना में रात 9 बजे के बाद अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी, गिरे ओले

गुना. एक बार फिर मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को दिन भर जो हालात रहे उसे देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि रात में अचानक बारिश के साथ ओले भी गिर जाएंगे। रात 10 बजे के बाद अचानक मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस दौरान जिले के बमोरी क्षेत्र के कुछ गांव में ओले भी गिरे। जिससे गेहूं, सरसों व धनिया की फसल को नुकसान हुआ है। वहीं मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट से किसान चिंतित हैं। क्योंकि इस समय सरसों की फसल कटना शुरू हो गई है जबकि अन्य फसल खेत में खड़ी है। इधर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि आगामी 11 मार्च तक हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। इसलिए कटी फसल को सुरक्षित स्थान पर रख लें।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सामान्य दिनों की तरह मौसम था। दिन में तेज धूप थी। शाम 7 बजे तक मौसम के हालात देखकर बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि रात में बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिर सकते हैं। लेकिन रात में जैसे ही 9 बजे के बाद मौसम बदला और तेज हवाएं चलना शुरू हो गईं तो लगने लगा कि बारिश हो सकती है। कुछ देर बाद रात 12 बजे से हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। साथ ही जिले की बमोरी विधानसभा के ग्राम जौहरी व जैतपुरा में ओले गिरना शुरू हो गए। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक ओले गिरने का सिलसिला करीब 30 मिनट तक जारी रहा। जिससे खेत में खड़ी सरसों व धनिया फसल को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों के मुताबिक फसल की हालत को देखकर नुकसान का प्रतिशत 70 से 80 के करीब है।

जानकारी लगते ही राजस्व अधिकारी गांव में पहुंचे
रात में ओले गिरने की जानकारी लगते ही बुधवार सुबह राजस्व अधिकारी बमोरी इलाके के जौहरी, जैतपुरा गांव में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने खेत में खड़ी फसल की हालत देखकर नुकसान का आंकलन किया। बमोरी तहसीलदार का कहना था कि सरसों, धनिया को 80 प्रतिशत तक जबकि गेहूं व चना को कम नुकसान हुआ है।

रात 12 बजे के बाद अचानक गिरे ओले-
बमोरी क्षेत्र के जैतपुरा व जौहरी गांव में ओले रात 12 बजे के बाद गिरे। ओलों का साइज आंवले के बराबर था। करीब आधा घंटे तक ओले से गिरने से सरसों व धनिया को 80 प्रतिशत नुकसान हुआ है।
अरविंद धाकड़, किसान
गुना में रात 9 बजे के बाद अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी, गिरे ओले
गुना में रात 9 बजे के बाद अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी, गिरे ओले
गुना में रात 9 बजे के बाद अचानक बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी, गिरे ओले

Hindi News / Guna / बमोरी के जौहरी, जैतपुरा गांव में आंवले के आकार के ओले गिरे, सरसों व धनिया को 80 प्रतिशत तक नुकसान

ट्रेंडिंग वीडियो