scriptसाइबर ठगी के शिकार हुए युवक के खाते में वापस आए 28 हजार 591 रुपए | victim of cyber fraud got amount back with help of cyber cell | Patrika News
गुना

साइबर ठगी के शिकार हुए युवक के खाते में वापस आए 28 हजार 591 रुपए

सही समय पर युवक ने पुलिस को दी थी सूचना…साइबर सेल की मदद से वापस मिले पैसे…

गुनाFeb 20, 2022 / 09:44 pm

Shailendra Sharma

fraud.jpg

गुना. तकनीकी युग में साइबर फ्रॉड की वारदातें तेजी से बढ़ रही हैं। रोजाना शातिर ठग भोले-भाले लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसाकर उनके खातों में सेंध लगाकर रुपए उड़ा रहे हैं। लेकिन सही समय पर साइबर फ्रॉड की सूचना देने पर आपको आपसे ठगा हुआ पैसा वापस मिल सकता है। गुना साइबर सेल की टीम ने साइबर फ्रॉड के एक मामले में पीड़ित युवक को उसके खाते से ठगे गए 28 हजार 691 रुपए वापस दिलाए हैं।

 

 

पुलिस ने बताया कि 12 नवंबर 2021 को फरियादी राजकुमार रघुवंशी निवासी कैंट को शातिर ठग ने फोन किया और बातों में लेकर राजकुमार रघुवंशी के मोबाइल में एनी डेस्क एप डाउनलोड कराया। ऐप के डाउनलोड होते ही शातिर ठग ने राजकुमार के बैंक खाते में सेंध लगाते हुए उसमें से 28,691 रुपए उड़ा लिए थे। अपने साथ हुई ठगी के बाद फरियादी राजकुमार तुरंत गुना एसपी के पास शिकायत लेकर पहुंचा। एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तुरंत साइबर सेल को निर्देश दिए। साइबर सेल की टीम के तुरंत ही राजकुमार के खाते से निकाले गए 28,691 रुपयों को ट्रैश किया और ठग के खाते को फ्रीज करा दिया। जिसके कारण ठग इन पैसों को नहीं निकाल पाया और निर्धारित प्रक्रिया के बाद अब पैसे फरियादी राजकुमार के खाते में वापस करा दिए गए हैं।

 

यह भी पढ़ें

भाई की आंखों के सामने बहन ने किया सुसाइड, 4 महीने पहले हुई थी शादी




बता दें कि साइबर ठगी की बढ़ती वारदातों के बीच पुलिस भी लगातार लोगों को जागरुक कर रही है। साइबर फ्रॉड की का शिकार होने वाले लोगों के लिए गुना पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर 75876-44935 भी जारी किया है। इस पर ऑनलाइन धोखाधड़ी की तत्काल जानकारी देने पर साइबर सेल त्वरित कार्रवाई कर ठग के बैंक खाते में राशि फ्रीज करा देती है।

देखें वीडियो- आरपीएफ ने पकड़ा 20 लाख रुपये से अधिक का सोना

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8828lb

Hindi News / Guna / साइबर ठगी के शिकार हुए युवक के खाते में वापस आए 28 हजार 591 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो