scriptकेंद्रीय मंत्री बोले- PM मोदी ने दलाली खत्म की, वैक्सीनेशन शुरु कराकर समय पर देश को महामारी से उबारा | union minister narendra singh tomar counted achievements of modi gov | Patrika News
गुना

केंद्रीय मंत्री बोले- PM मोदी ने दलाली खत्म की, वैक्सीनेशन शुरु कराकर समय पर देश को महामारी से उबारा

-गुना पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर-बैंक के कार्यक्रम में की पीएम मोदी की तारीफ-बोले- नरेंद्र मोदी ने दलाली खत्म की-PM ने समय से वैक्सीन बनवाई जिससे हम महामारी से उबर सके

गुनाDec 12, 2021 / 04:59 pm

Faiz

News

केंद्रीय मंत्री बोले- PM मोदी ने दलाली खत्म की, वैक्सीनेशन शुरु कराकर समय पर देश को महामारी से उबारा

गुना. केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर रविवार को गुना पहुंचे। गुना हवाई अड्डे पर जिले के नेताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री कस्तूरी गार्डन पहुंचे, जहां वो एक बैंक के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने दिल्ली में आयोजित प्रधान मंत्री के वेबकास्ट कार्यक्रम में भी वर्चुअली भाग लिया।


कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में से दलाली खत्म की। उन्होंने कोरोना नामी वैश्विक महामारी से लड़ने में अहम योगदान निभाया। पीएम मोदी ने समय रहते वैक्सीन बनवाई, जिसने कोरोना महामारी निपटने और समय पर उबरने में मदद की। मंत्री तोमर ने कहा कि, पहले पोलियो, टीबी का टीका तक नहीं मिल पाता था। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने स्वदेशी वैक्सीन बनाने का ऑर्डर दिया जो कोरोना महामारी से निपटने में सहायक सिद्ध हुई।

 

पढ़ें ये खास खबर- MP के इस युवा का संकल्प आदिवासी कलाकारों के गम को खुशी में बदल रहा, विदेशों में हो रही तारीफ


मंत्री तोमर ने गिनाईं केंद्र सरकार की उपलब्धियां

https://www.dailymotion.com/embed/video/x867x2x

मंत्री तोमर ने ये भी कहा कि, जनवरी 2021 में पैरामेडिकल स्टाफ को वेक्सीनेशन लगना शुरू की गई। इसके साथ ही, अर्थव्यवस्था को गति देने में बैंकों का विशेष योगदान भी पीएम मोदी ने ही दिया। इंफ्रा फंड के लिए भी केंद्र सरकार ने ही विशेष व्यवस्था की है। उन्होंने बिना नाम लिये कहा कि, कई लोग देश से लोन लेकर भाग गए। मिलाजुला कारण रहा, देश का पैसा खाने वाले जो देश से बाहर भाग गए हैं, जल्द ही वो सभी पलड़े जाएंगे।

Hindi News / Guna / केंद्रीय मंत्री बोले- PM मोदी ने दलाली खत्म की, वैक्सीनेशन शुरु कराकर समय पर देश को महामारी से उबारा

ट्रेंडिंग वीडियो