अपने घर लौटकर श्रुति नायक ने बताया कि, यूक्रेन सीमा पर यूक्रेनी सैनिक भारतीय छात्रों के साथ र्दुव्यवहार कर रहे हैं। इसकी वजह बताते हुए श्रुति ने कहा कि, यूएन काउंसिल में भारत की ओर से यूक्रेन का समर्थन नहीं किया गया। इसी के चलते अब यूक्रेनी सैनिक भारतीय छात्रों पर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं। श्रुति ने ये भी बताया कि, बॉर्डर पार करते समय यूक्रेनी सैनिक छात्रों के साथ मारपीट तक कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- खेल-खेल में मालगाड़ी की छत चढ़ गया 11वीं का छात्र, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत
तनाव के चलते दो बार कैंसिल हुआ हवाई टिकट
मध्य प्रदेश के गुना में रहने वाले डीपी नायक की बेटी श्रुति भारत के हजारों छात्रों की तरह यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। श्रुति ने भारतीय दूतावास की सलाह पर यूक्रेन से वापस लौटने के लिए 16 फरवरी को स्वदेश लौटने के लिए टिकट बुक कराया था, लेकिन हालांत बिगड़ने की वजह से उस दौरान उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई। इसके बाद भारत लौटने उन्होंने 3 मार्च का टिकट मिला, लेकिन कुछ दिन पहले ही पता चला कि, युद्ध की वजह से दूसरी फ्लाइट भी रद्द कर दी गई।
यह भी पढ़ें- अवैध रूप से चल रहे बायो डीजल गोडाउन में भीषण आग, आधी रात को धमाकों से गूंज उठा इलाका
इतना मुश्किल भरा रहा सफर
श्रुति इवानो मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही हैं। युद्ध के हालात के बीच वहां से किसी तरह वो 400 किलोमीटर की यात्रा करके रोमानिया सीमा पर पहुंचींं। उन्होंने बताया कि, रोमानिया में हम जैसे लोगों की मदद करने वॉलेंटियर्स भी दिन रात परेशान लोगों का सहारा बने हुए हैं। यहीं से भारतीय दूतावास के अफसर उन जैसे कई भारतीय छात्रों को बस के जरिए एयरपोर्ट लेकर पहुंचे। इसके बाद 28 फरवरी की रात श्रुति नई दिल्ली पहुंची, तब कहीं जाकर उन्होंने चैन की सांस ली। 1 मार्च को बस मार्ग से ही श्रुति को गुना लाया गया है। अपनी बेटी की सकुशल वापसी पर नायक परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्थानीय विधायक गोपीलाल जाटव में श्रुति से मिलने उनके घर पहुंचे।
श्रुति ने PM मोदी और CM शिवराज के प्रयास पर जताया आभार
युद्ध के हालातों को देखते हुए जीवन की आस हारने का अहसास करने वाली श्रुति जब सकुशल अपने वतन लौट आई और अपने परिवार से दौबारा मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए श्रुति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों का धन्यवाद किया। श्रुति ने बताया है कि यूक्रेन के हालात काफी खराब हैं और समाचारों से मिल रही जानकारी से ज्यादा वहां विध्वंस हुआ है। श्रुति के अनुसार, यूक्रेन में अब भी हजारों की संख्या में भारतीय छात्र फंसे हुए हैं और वो सभी बेहद डरे हुए हैं। श्रुति ने प्रधानमंत्री मोदी से उन्हें भी जल्द से जल्द सुरक्षित वहां से निकालने की अपील की है।
मध्य प्रदेश लौटने लगे यूक्रेन में फंसे छात्र, गृहमंत्री ने की पुष्टि, देखें वीडियो