Read this also: शर्मनाकः पुलिस ने कचरा गाड़ी में शव को भेजवाया अस्पताल अतिथि शिक्षक समन्वय समिति के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह परिहार बताते हैं कि सरकार को अन्य राज्यों की तरह नीति बनाकर भविष्य सुरक्षित करने एवं मई जून का मानदेय दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री को कई पत्र संगठन की ओर से लिख चुके हैं। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिससे अतिथि शिक्षक आर्थिक संकट से लगातार जूझ रहे हैं।
कई विधायक अतिथि शिक्षकों की दशा पर लिख चुके पत्र अतिथि शिक्षकों की खराब दशा को नीति बनाकर सुधारने के लिए प्रदेश के कई विधायक समर्थन में शासन को पत्र लिखा है। विधायक डॉ. हीरालाल अलावा, निलय विनोद डागा, अर्जुन सिंह काकोडिया, ब्रम्हा भलावी, शिवनारायण सिंह, प्रणय प्रभात पांडे, प्रताप ग्रेवाल, सुभाष रामचरित्र, पांचिलाल मेढ़ा, देवीलाल धाकड़, विशाल जगदीश पटेल, प्रहलाद लोधी एवं हरदीप सिंह सहित लगभग तीस विधायक समर्थन में मुख्यमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। फिर भी स्थिति नहीं सुधर रही है।