scriptकोरोना को कंट्रोल करने प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत | The administration poured full power to control Corona | Patrika News
गुना

कोरोना को कंट्रोल करने प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत

गुना की सड़कों पर दिखा बाजार बंद का असर, बाजारों में रही सूनसानसड़कों पर कम दौड़ते रहे वाहनदुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद रखकर किया प्रशासन का सहयोगखानपान की दुकानें और खुले रहे मेडिकल स्टोर

गुनाApr 05, 2021 / 12:18 am

Narendra Kushwah

कोरोना को कंट्रोल करने प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत

कोरोना को कंट्रोल करने प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत

गुना. कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे को समय रहते नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने अब पूरी ताकत झोंक दी है। स्थिति यह है कि प्रशासन के आला अधिकारी से लेकर पुलिस के वरिष्ठ अफसर, राजस्व व नपा के अमले को संक्रमण कंट्रोल करने में ही लगा दिया है। जिसके तहत प्रत्येक विभाग के अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में कोविड नियमों का पालन कराने अहम जिम्मेदारी दी गई है। जिसका एक नजारा शनिवार को भी देखने को मिला। जब कलेक्टर-एसपी के अलावा राजस्व व नपा की टीमों ने शहर के प्रमुख बाजार मार्गों मेें पैदल मार्च कर न सिर्फ लोगों को सख्त हिदायत दी बल्कि कई लोगों पर चालानी कार्रवाई करने के साथ-साथ दुकानों को सील करवा दिया गया। मास्क न पहनने वालों को अस्थायी जेल भेज दिया गया। रविवार को बाजार बंद रहने के आदेश का यह असर दिखा कि गुना शहर समेत जिले भर के अधिकतर बाजारों में दुकानों के शटर तक नहीं उठे। इससे बाजारों में सूनसान रही, सड़कों पर प्रतिदिन वाहनों की आवाजाही कम बनी रही। कई जगह मास्क न पहनने वालों की धरपकड़ होती रही।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को पुलिस व प्रशासन का ट्रेलर ऐसा रहा कि रविवार को कार्रवाई के डर से चाय नाश्ते की दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट व भोजनालय तक नहीं खुले। सड़क पर लोगों की आवाजाही भी बेहद कम नजर आई। सबसे बड़ी बात तो यह है कि इमरजेंसी सेवाओं में शामिल दूध डेयरियों के अलावा मेडिकल स्टोर में खुले। यहां बता दें कि प्रशासन ने रविवार को बाजार बंद रखने के आदेश दिए हैं। जिसके तहत खानपान व इमरजेंसी सेवाओं में शामिल दूध डेयरी, मेडिकल व पेट्रोल पंप खुले रह सकते हैं। लेकिन शनिवार को प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई से दुकानदारों में इतनी ज्यादा दहशत बैठ गई कि भोजनालय तक खुले।

Hindi News / Guna / कोरोना को कंट्रोल करने प्रशासन ने झोंकी पूरी ताकत

ट्रेंडिंग वीडियो