हैरान कर देने वाली घटना गुना जिले के म्याना के गोपालगढ़ की है जहां रहने वाले भूरा नाम के शख्स की उसके ही बड़े भाई के समधी व दामाद ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के बड़े भाई गंगाराम ने बताया कि उनके बड़े भाई दयाराम की बेटी यशोदा की शादी 4 साल पहले आरोपी धनराज के बेटे सोनू के साथ हुई थी। शादी के बाद यशोदा ने दो बेटियों को जन्म दिया। बेटा न होने से मुख्य आरोपी धनराज नाराज था और चाहता था कि मेरी बेटी पिंकी से सोनू की दूसरी शादी कराना चाहता था लेकिन जब हमने मना किया तो उसने इस वारदात को अंजाम दे डाला।
मृतक के भाई गंगाराम ने ये भी बताया है कि मुख्य आरोपी धनराज ने भूरा से 4 साल पहले एक लाख रुपए उधार भी लिए थे, जिन्हें लौटाने को लेकर भी दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था। बीती रात धनराज व उसका बेटा सोनू अपने अन्य साथियों के साथ घर में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मृतक के सीने, कमर, पीठ व पैरों और कंधों पर 19 जगह छर्रे लगने के निशान हैं। पुलिस ने छह नामजद सहित 12 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।