scriptप्रेमिका से शादी करने साजिद बन गया शेखर, हिन्दू रीति-रिवाज विवाह संपन्न, वीडियो वायरल | MP unique love story sajid became shekhar for marrying his lover | Patrika News
गुना

प्रेमिका से शादी करने साजिद बन गया शेखर, हिन्दू रीति-रिवाज विवाह संपन्न, वीडियो वायरल

Love Story: मध्य प्रदेश की अनोखी लव स्टोरी, मध्य प्रदेश के गुना का मामला, हिंदू संगठन ने करवाई शादी, वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया शेयर

गुनाOct 27, 2024 / 03:38 pm

Akash Dewani

Love Story
Love Story : मध्यप्रदेश के गुना से एक अनोखी लव स्टोरी सामने आई है। यहां एक मुस्लिम युवक ने अपनी प्रेमिका से शादी करने के लिए अपना धर्म बदल लिया और पूरे हिंदू रीति-रिवाज से प्रेमिका के साथ विवाह के बंधन में बंध गया।
जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले यह प्रेमी जोड़ा इंदौर से राजस्थान भाग गया था। एमपी पुलिस दोनों को वापस गुना लेकर आई और उन्होंने हिंदू संगठन की मौजूदगी में विवाह संपन्न कराया। हिंदू संगठन ने इस विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब ये तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े – पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भरी सभा में निकलवाए सभी के मोबाइल, बोले- मेरा वीडियो रिकॉर्ड कर लो..

यह है पूरा मामला

दरअसल, गुना में रहने वाले साजिद और काजल के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। साजिद और काजल एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे और एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे। हालांकि, उनके परिजन इससे नाखुश थे। काजल के माता-पिता को लड़के का दूसरे धर्म से होना नागवार था। इसीलिए उन्होंने काजल को गुना से इंदौर उनके एक रिश्तेदार के पास भेज दिया था। इसकी खबर जब साजिद को लगी तो उसने काजल को इंदौर से भगाने का प्लान बना लिया। वह अपने दो दोस्तों की मदद से इंदौर से काजल को लेकर राजस्थान भाग गया। परिजनों ने मामले की शिकायत गुना पुलिस में दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े – नई टीम का ऐलान होते ही एमपी कांग्रेस में बगावत, इस बड़े नेता छोड़ी पार्टी

साजिद बन गया शेखर

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और दोनों को ढूंढ़ना शुरू किया। पुलिस को उनके राजस्थान के बारां जिले में होने की सूचना मिली। पुलिस ने उन्हें वहीं धर-दबोचा और वापस गुना ले आई। यहां दोनों को एसडीएम के समक्ष पेश किया। काजल के परिजन और हिंदू संगठन के कुछ लोग भी वहां मौजूद थे। काजल लगातार साजिद से शादी करने की जिद पर अड़ी रही। इस पर हिंदू संगठन के लोगों ने साजिद से कहा युवती तुम्हारे लिए धर्म परिवर्तन करने के लिए तैयार है, क्या तुम भी उसके लिए धर्म परिवर्तन कर सकते हो? इस बात पर साजिद धर्म बदलने के लिए तैयार हो गया। उसने शेखर बनकर हिंदू रीति-रिवाज से प्रेमिका काजल के साथ 7 फेरे लिए। उसने काजल की मांग में सिंदूर भरा, उसे मंगलसूत्र भी पहनाया।

Hindi News / Guna / प्रेमिका से शादी करने साजिद बन गया शेखर, हिन्दू रीति-रिवाज विवाह संपन्न, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो