scriptलाख ‘मुद्दतों’ बाद भी नहीं मान रहा नार्थ कोरिया, फिर कर ड़ाला बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण | North Korea fires ballistic missile, Japan prime minsiter calls it absolutely unacceptable | Patrika News
विदेश

लाख ‘मुद्दतों’ बाद भी नहीं मान रहा नार्थ कोरिया, फिर कर ड़ाला बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मिसाइल परीक्षण के बारे में बताया गया है और राष्ट्रपति कार्यालय लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि ट्रम्प ने मिसाइल परीक्षण के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

गुनाFeb 12, 2017 / 12:18 pm

Nakul Devarshi

उत्तर कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर एक बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया। अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सेना सूत्रों ने कहा कि इस परीक्षण की मारक क्षमता से पता चलता है कि यह अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) नहीं है। 
व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को मिसाइल परीक्षण के बारे में बताया गया है और राष्ट्रपति कार्यालय लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं। हालांकि ट्रम्प ने एक संवाददाता द्वारा दक्षिण कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि सोल और वाशिंगटन मिसाइल परीक्षण की विस्तृत जानकारी का विश्लेषण कर रहे हैं। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने कहा कि सेना परीक्षण का आंकलन कर रहे हैं कि यह मुसुदान मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है जिसकी क्षमता तीन हजार किलोमीटर है। 
जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने कहा मिसाइल परीक्षण के बाद जापान के समुद्र में गिरा लेकिन यह देश के विशेष आर्थिक क्षेत्र में नहीं आता है। अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी के अनुसार अमेरिकी सेना को भी उत्तर कोरिया की ओर से मिसाइल परीक्षण का पता चला है तथा इसका आंकलन किया जा रहा है। 
मिसाइल परीक्षण पूरी तरह अस्वीकार्य : आबे

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि उत्तर कोरिया की ओर किया गया मिसाइल परीक्षण पूरी तरह अस्वीकार्य है। आबे ने यहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर कोरिया का बैलिस्टिक परीक्षण पूरी तरह अस्वीकार है। 
दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा कि उत्तर कोरिया ने तड़के पूर्वी तट पर बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इस मिसाइल का परीक्षण ट्रंप और आबे की बैठक के बाद अमेरिका की ओर से जापान की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता जाहिर करने के एक दिन बाद किया गया है। 

Hindi News / world / लाख ‘मुद्दतों’ बाद भी नहीं मान रहा नार्थ कोरिया, फिर कर ड़ाला बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण

ट्रेंडिंग वीडियो