scriptपौती की शादी में दूंगा मुर्गे की दावत, बेटों ने नहीं सुनी, 400 मेहमानों के लिए मारे 5 हिरण और एक मोर | Guna Madhya Pradesh blackbuck hunting case | Patrika News
गुना

पौती की शादी में दूंगा मुर्गे की दावत, बेटों ने नहीं सुनी, 400 मेहमानों के लिए मारे 5 हिरण और एक मोर

काले हिरण शिकार मामले में अब एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, शिकारियों ने काले हिरण और मोर का शिकार महज इसलिए किया था कि वे बारातियों का स्वागत हिरण के गोश से करना चाहते थे.

गुनाMay 15, 2022 / 09:28 am

Subodh Tripathi

पौती की शादी में दूंगा मुर्गे की दावत, बेटों ने नहीं सुनी, 400 मेहमानों के लिए मारे 5 हिरण और एक मोर

पौती की शादी में दूंगा मुर्गे की दावत, बेटों ने नहीं सुनी, 400 मेहमानों के लिए मारे 5 हिरण और एक मोर

गुना. काले हिरण शिकार मामले में अब एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं, शिकारियों ने काले हिरण और मोर का शिकार महज इसलिए किया था कि वे बारातियों का स्वागत हिरण के गोश से करना चाहते थे, इस मामले में नौशाद के पिता ने भी साफ मना कर दिया था कि हिरण मत मारना, मैं मुर्गे की दावत दूंगा, लेकिन नौशाद और शहजाद नहीं माने, इस बात पर काफी देर बेटों और पिता की बहस भी हुई। इसके बाद वे शिकार करने चले गए।

नहीं हुई एक भी शादी, गांव छोड़कर भागे लोग
बताया जा रहा है कि बिदौरियां गांव में एक साथ दो शादियां थी, एक आरोपी नौशाद की भतीजी और एक मजीद खन के बेटे की शादी थी, नौशाद की भतीजी की बारात बलोनिया के समीप स्थित गांव से आनी थी, वहीं मजीद के बेटे की बारात मूढरा गांव जानेवाली थी। इस घटना के बाद खुद घर वाले, अड़ोसी-पड़ोसी सहित रिश्तेदार और शादी में आए मेहमान भी गांव छोड़कर भाग गए, कई घरों में ताले डले हुए हैं और पूरा गांव में सन्नाटा पसर गया है, इस गांव में होने वाली दोनों शादियां भी नहीं हुई।


बारातियों का स्वागत के लिए किया था शिकार
जानकारी के अनुसार गुना जिले के बिदौरिया गांव में नौशाद की भतीजी की शादी थी, वह अपनी भतीजी के निकाह में आने वाले बारातियों का स्वागत काले हिरण के गोश और मोर के गोश से करना चाहता था, इस बात को लेकर नौशाद की उसके पिता निसार से भी काफी बहस हुई, निसार ने कहा था कि पौती की शादी में हिरण की दावत नहीं देंगे, लेकिन नौशाद नहीं माना और वह शहजाद जो कि मांस काटने में माहिर था, उसके साथ ही बबलू, गुल्ला, विक्की आदि को लेकर शिकार पर चल दिया।

यह भी पढ़ें : काले हिरण मामले में पुलिस ने चार शिकारियों को मार गिराया, 2 गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी भी घायल

400 मेहमानों के लिए किया था शिकार
आरोपियों ने अंदाजा लगाया था कि करीब 400 मेहमान शादी में आएंगे, जिसके चलते उन्होंने प्रत्येक मेहमान का 200 से 250 ग्र्राम गोश के मान से पांच हिरण और एक मोर की जरूरत समझी और ये ही टारगेट लेकर वे शिकार पर निकले थे, उन्होंने शिकार भी कर लिया था, लेकिन जब वे लौट रहे थे, तो सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। जिसमें 3 पुलिसवालों सहित एक आरोपी नौशाद की मौत हो गई थी।

जानिये काले हिरण मामले का पूरा घटनाक्रम-

-शनिवार अलसुबह हुई पुलिस और शिकारियों की मुठभेड़।
-मुठभेड़ में 3 पुलिसकर्मियों की मौत, एक वाहन चालक घायल।

–मुठभेड़ में आरोपी नौशाद मेवाती मारा गया।

–सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने हाथ में गोली लगने के बाद भी किए कई फायर।
-इस घटना में सब इंस्पेक्टर राजकुमार जाटव, आरक्षक नीरज भार्गव और आरक्षक संतराम की मौत हो गई है।
-सीएम शिवराजसिंह ने दिया पुलिसकर्मियों को शहीद का दर्जा।
–घटना स्थल पर लेट पहुंचने के कारण सीएम ने ग्वालियर के आईजी अनिल शर्मा को हटाया।
-ग्वालियर के नए आईजी बनाए गए डी श्रीनिवास।
-सीएम ने शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को एक-एक करोड़ की सम्मान राशि देने का ऐलान।
-शहीद पुलिसकर्मियों के परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा देने की घोषणा।
-सीएम शिवराज बोले दोषियों को ऐसी सजा देंगे कि इतिहास याद रखेगा।
–आरोपियों के पहचान होते ही पुलिस को फ्री हैंड कर दिया गया।
-प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आरोपियों के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाए।
–पुलिस ने 10 संदिग्धों को उठाया।
-प्रशासन ने 12 घंटे के अंदर मृतक शिकारी नौशाद के साथ तीन आरोपियों के घर पर भी चला बुलडोजर
-शिवराज बोले-सभी आरोपी शिकारियों की निशानदेही कर ली गई है।
-10 थानों के 100 से अधिक पुलिसकर्मी इस कार्रवाई में जुटे।
-राजकीय सम्मानों के साथ शहीदों का अंतिम संस्कार शुरू हुआ।
-गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अशोकनगर में शहीद राजकुमार का किया अंतिम संस्कार।
-शहीद नीरज भार्गव का गुना में अंतिम संस्कार हुआ।
-सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निकाह में परोसने के लिए हिरण और मोर का शिकार किया गया था।
-पुलिस ने चार शिकारियों को मार गिराया।
-एक पुलिसकर्मी वीरेंद्र गुर्जर एनकाउंटर के दौरान घायल।
-दो आरोपियों को भी किया गिरफ्तार

Hindi News / Guna / पौती की शादी में दूंगा मुर्गे की दावत, बेटों ने नहीं सुनी, 400 मेहमानों के लिए मारे 5 हिरण और एक मोर

ट्रेंडिंग वीडियो