Guna Kumbhraj Tehsildar Amita Singh controversial comment on Priyanka Gandhi Rahul Gandhi एमपी की एक महिला अफसर की विवादित बातें सामने आईं हैं। प्रदेश की एक तहसीलदार ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के संबंध में विवादित बातें लिखी हैं। सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट में वे कह रहीं हैं कि- प्रियंका गांधी लंदन में मुंह छिपाकर दारु पी रहीं। जबकि मांस खानेवाले राहुल खान देश पर राज करने का सपना देख रहे हैं। राहुल गांधी को उन्होंने राहुल खान के रूप में संबोधित किया है। खास बात यह है कि अफसर ने अपने एकाउंट से ये सभी बातें डिलीट भी कर दीं। इधर कांग्रेस ने अफसर की इस हरकत पर कड़ी टिप्पणी की है।
एमपी के गुना जिले की तहसीलदार अमिता सिंह ने फेसबुक पर ये पोस्ट की। गुना के कुंभराज तहसील की तहसीलदार अमिता सिंह ने पोस्ट में प्रियंका गांधी के लिए लिखा- कैमरा सामने आते ही मास्क से मुहं छुपाकर लंदन में दारु पी रहीं हैं… लड़की हूं, लड़ सकती हूं लेकिन कोलकाता जाकर ममता से इंसाफ नहीं मांग सकती परंतु मैं दारु पी सकती हूं…
कितनी बेशर्मी से हिंदुओं को जलील करते हैं हिंसक बताते हैं बेवकूफ बनाते हैं किंतु 70 साल से हम तुम इनके जाल और चक्रव्यूह से बाहर नहीं आ पाए पूरे भारत में इनके होर्डिंग लगना चाहिए
एफबी पर की गई पोस्ट के बारे में बाद में उन्होंने सफाई दी कि मोबाइल मेरे पास नहीं था। बाद में ये पोस्ट हटा दी गईं। तहसीलदार अमिता सिंह की इस पोस्ट पर कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने ये वही तहसीलदार हैं जोकि हमेशा विवादों में रहती हैं। वे अपनी औकात में रहेें और जिम्मेदारी निभाएं।
Hindi News / Guna / एमपी की अफसर ने लिखा – दारु पी रहीं प्रियंका, मांस खानेवाले राहुल खान हिंदुओं को करते जलील