scriptड्रग्स फैक्टरी के बाद अब एमपी में बड़े पैमाने पर छपते मिले नकली नोट, वीडियो आपके होश उड़ा देगा | Fake note printing video viral large scale in guna MP after bhopal drug factory expose congress questioned | Patrika News
गुना

ड्रग्स फैक्टरी के बाद अब एमपी में बड़े पैमाने पर छपते मिले नकली नोट, वीडियो आपके होश उड़ा देगा

Fake note printing video : भोपाल में देश की सबसे बड़ी ड्रग्स फैक्ट्री का भांडाफोड़ होने के बाद मध्य प्रदेश के गुना में नकली नोट छापने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें 500-500 के नकली नोट छापे जा रहे हैं। अब इस मामले में प्रदेश कांग्रेस ने सरकार को घेरा है।

गुनाOct 19, 2024 / 01:10 pm

Faiz

Fake note printing video
play icon image
Fake note printing video : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हजारों करोड़ के माल के साथ एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री के भांडाफोड़ के मामले में अभी कार्रवाई पूरी भी नहीं हुई है कि अब यहां बड़े पैमाने पर नकली नोट छापने का भांडाफोड़ हुआ है। हालात ये है कि यहां लोग घर बैठे नकली नोट छाप रहे हैं।
आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यही सच है कि मध्य प्रदेश के गुना जिले के लोग 500-500 रुपए के नोट छापन का मामला सामने आया है। ठगों द्वारा छापे जा रहे नोटों से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर राज्य सरकार को घेरा है।
यह भी पढ़ें- Corona Alert : MP में फिर कोरोना की ऐट्री! यहां सामने आया संक्रमित, डॉक्टर ने भी किया कन्फर्म

कांग्रेस ने उठाए सवाल

Fake note printing video
कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि मध्य प्रदेश अब अवैध कामों का सेंट्रल बनता जा रहा है! भोपाल में ड्रग्स की फैक्टरी के बाद अब गुना में बड़े पैमाने पर नकली नोट छापने का खुलासा हुआ है।

ये है मामला

दरअसल कुछ दिनों पहले सलमान नाम के एख शख्स ने गुना के कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो ठगों ने उसे उधार में मांगी रकम का पांच गुना वापस करने का वादा किया था। बाद में उन्होंने उसे नकली नोट थमा दिए। जानकारी के मुताबिक इन ठगों के नाम उसने सलीम और शाकिर बताए थे। इसी के साथ फरियादी ने बताया कि ठगी के दोनों आरोपियों ने उसे 20 हजार रुपए देने पर बदले पांच गुना रकम देने की बात कही थी।

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

मामले को लेकर गुना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर का कहना है कि फरियादी सलमान द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार, उसको 11 अक्टूबर के दिन दो लोग मिले, जिन्होंने उसे पैसे दोगुने करने का झांसा दिया। अगले ही दिन पीड़ित सलमान ठगों के पास 20 हजार रुपए लेकर पहुंच गया। ठगी के दोनों आरोपियों ने उसे नकली नोट बनाने का फार्मूला बताया था।
यह भी पढ़ें- अभी-अभी : नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का माल हुआ खाक

आरोपियों ने दिखाया था वीडियो

आरोपियों ने सलमान को ठगने के लिए उसे 500 रुपए के नोट बनाते हुए एक वीडियो भी दिखाया, जिसमें एक केमिकल में सादा कागज डालकर किस तरह असली नोट बनाया जा सकता है। ये देखकर पीड़ित इन जालसाजों के झांसे में आ गया और 20 हजार रुपए जालसाजों को दे दिए। बदले में उनसे 1 लाख रुपए के पांच-पांच सौ के नोट ले लिए।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

ASP के मुताबिक, जब सलमान ने दोबारा केमिकल में सादा कागज डाल घर लौट बनाने का प्रयास किया तो ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिस पर ठगों ने उसे बहाना बना दिया। अपने साथ हुई इस ठगी का अंदाजा लगा रहा सलमान सीधे गुना के कैंट थाने पहुंचा और पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और पतासाजी कर आरोपियों को धर दबोचा, जिनसे पूछताछ में पता चला कि उनके साथ एक और अन्य आरोपी महेंद्र प्रजापति भी इस नोट की ठगी के खेल में शामिल हैं।

तीन आरोपी गिरफ्तार

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर का कहना है कि यह लोगों को ठगने के लिए इस तरह के वीडियो तैयार करते थे कि लोग उन्हें देखकर इस झांसे में आ जाए की किसी केमिकल की मदद से सादा कागज को भी असली नोट में बदला जा सकता है। आरोपी वीडियो की मदद से लोगों को झांसा देकर उनसे अच्छी खासी रकम ठग लेते थे। हालांकि कि अब तीनों आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।

Hindi News / Guna / ड्रग्स फैक्टरी के बाद अब एमपी में बड़े पैमाने पर छपते मिले नकली नोट, वीडियो आपके होश उड़ा देगा

ट्रेंडिंग वीडियो