scriptजिले में एक ऐसा थाना जहां टीआई से लेकर समूचा स्टॉफ महिला | A police station where the entire staff from TI to women | Patrika News
गुना

जिले में एक ऐसा थाना जहां टीआई से लेकर समूचा स्टॉफ महिला

एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने रिबिन काटकर किया शुभारंभ, पहले ही दिन हुई एक एफआईआर

गुनाJul 02, 2021 / 12:21 am

praveen mishra

जिले में एक ऐसा थाना जहां टीआई से लेकर समूचा स्टॉफ महिला

जिले में एक ऐसा थाना जहां टीआई से लेकर समूचा स्टॉफ महिला

गुना। महिलाओं की सुरक्षा को और अधिक सुदृढ़ बनाने, सौहार्दपूर्ण वातावरण उपलब्ध कराने, घटित अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही करने के लिए गुना में महिला थाने की स्थापना हुई है। फिलहाल यह महिला थाना शहर के पुलिस पैट्रोल पंप के पीछे अजाक थाना परिसर में स्थापित किया गया है। थाने का शुभारंभ गुरुवार को एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने रिबिन काटकर किया।
नवीन स्थापित संपूर्ण महिला थाने में एसपी मिश्रा ने केवल महिला पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की ही तैनाती की है। आगे भी इसमें केवल महिला पुलिस की ही तैनाती होती रहेगी। जिससे कि पीडि़त महिलाएं महिला पुलिस के सामने अपनी पीड़ा को खुलकर रख सकें। वहीं एक महिला होने के नाते महिला पुलिस उसकी पीड़ा को भलीभंति समझकर उसे उचित न्याय दिलाने में मदद करेगी।
जिले में स्थापित महिला थाने में एक निरीक्षक, तीन उप निरीक्षक, नौ सउनि एवं प्र.आर. एवं आरक्षक के पदों का वितरण किया गया है। महिला थाने की कमान निरीक्षक मनीषा राठौर के हाथों रहेगी। इसके अलावा अन्य स्टॉफ में चंचल तिवारी, ज्योति राजपूत, शिखा दांतरे, रेखा नामदेव, ज्ञानलता राठौर, अंजना चंदेल, खेमवती मरावी, किरण सोनी, प्रेमशुदा राणा, जयलता, अंजु तोमर, कृष्णा शर्मा, ज्योति यादव, दीपम गुप्ता, प्रीति राठौर, नीतू यादव, भावना राजा चौहान, रानी रघुवंशी, गीता चौधरी, रेहाना कुर्रेशी, सीमा चौहान, पूजा रघुवंशी, सन्नो खान एवं रितु राजपूत की पदस्थापना की गई है। जिले में नवीन स्थापित किए गए महिला थाने को टेलीफोन नंबर 07542-252200 आवंटित किया गया है। जिस पर एवं कंट्रोल रूम के नंबर 9479992449 पर महिलाएं किसी भी समय अपनी शिकायत पुलिस को बताकर पुलिस मदद ले सकती है। गुरुवार को जिले में महिला थाने की स्थापना के पहले ही घंटे में एक महिला अवेदिका द्वारा अपनी समस्या का आवेदन कार्यवाही हेतु महिला थाने पर उपस्थित होकर सौंपा गया। जिसके आवेदन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाने पर प्रथम एफआईआर दर्ज की गई।

Hindi News / Guna / जिले में एक ऐसा थाना जहां टीआई से लेकर समूचा स्टॉफ महिला

ट्रेंडिंग वीडियो