अमरीका-ईरान तनाव: कुवैत ने कहा- ‘युद्ध जैसे हालात से निपटने को हम तैयार’
सऊदी ने अमरीका से की बात
गल्फ ( Gulf ) में बढ़ते तनाव और क्षेत्रीय युद्ध की आशंकाओं के बीच सऊदी ने अमरीका से बात की है। सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ( Crown Prince Mohammed bin Salman ) ने इस संबंध में अमरीकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो ( Mike Pompeo ) के साथ फोन पर बात की है। इस बाबत सऊदी के सूचना मंत्रालय की ओर से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। विदेश मंत्री अदेल अल-जुबैर ने कहा कि सऊदी इलाके में शांति और स्थिरता चाहता है, लेकिन इसका यह मतलब कतई नहीं है कि ईरान हम पर हमला करेगा और हम चुप बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि अब ईरान को तय करना है कि वह क्या चाहता है। दूसरी तरफ ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरिफ ने किसी भी युद्ध आशंकाओं से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ईरान किसी भी देश के साथ संघर्ष नहीं चाहता है। हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि किसी देश को यह भी ख्वाब नहीं देखना चाहिए कि वह आसानी से ईरान पर हमला कर देगा। बता दें कि ईरान पर अमरीकी हमलों की आशंकाओं को लेकर जावेद जरिफ ने यह बयान दिया है।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.