हमलावर को लिया हिरासत में
रिपोर्ट के अनुसार अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी पर हमला करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया है। यह हमला बाबोलसर (Babolsar) शहर में हुआ जो ईरान के माज़ंदरान (Mazandaran) राज्य में स्थित है। हमले की वजह का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है पर रिपोर्ट के अनुसार हमलावर ने अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी की उम्र 75 साल थी। मौत के बाद उसके समर्थकों में भारी गुस्सा है।
जो बाइडन ने किया ऐलान, अमरीकी राष्ट्रपति अगले साल फिर लड़ेंगे चुनाव
इमाम का फर्ज़ भी निभाया लंबे समय तक राजनीति में सक्रिय अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी एक इमाम भी था। ईरान के कुछ शहरों में वह जुम्मे की नमाज़ अदा करने में भी मुख्य भूमिका निभाता था। कशान (Kashan) शहर में अयातुल्ला अब्बास अली सुलेमानी जुम्मे की नमाज़ अदा करने वाला मुख्य इमाम था।