scriptइजरायली सेना ने गाजा में इस्लामिक जिहादी संगठन पर किया हवाई हमला, मारा गया कमांडर अबु अल अता | Israeli army air Strike on Islamic jihadist organization, Commander Abu Al Ata killed | Patrika News
खाड़ी देश

इजरायली सेना ने गाजा में इस्लामिक जिहादी संगठन पर किया हवाई हमला, मारा गया कमांडर अबु अल अता

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच गाजा पट्टी पर फिर भड़का संघर्ष
गाजा सीमा पर दोनों देशों की ओर से दागे जा रहे हैं रॉकेट

Nov 12, 2019 / 03:47 pm

Anil Kumar

gaza_patti.jpg

गाजा सिटी। गाजा पट्टी पर इजरायली सेना और फिलीस्तीनी चरमपंथियों के बीच रूक-रूक कर हिंसक प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। दोनों पक्षों की ओर से लगातार हमले जारी हैं। इसी कड़ी में इजरायली सेना ने गाजा में चरमपंथियों को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। इस हवाई हमले में इस्लामिक जिहाद समूह का एक कमांडर मारा गया।

मंगलवार को हुए इस हवाई हमले के बाद आशंका जताई जा रही है कि फिलीस्तीनी चरमपंथियों और इजरायली सेना के बीच गाजा पट्टी पर हिंसा उग्र हो सकती है।

इजराइल ने लिया बदला, गाजा पर दर्जनों बमबारी कर आतंकी ठिकानों को बनाया निशाना

बता दें कि ईरान समर्थित समूह इस्लामिक जिहाद ने जानकारी साझा करते हुए पुष्टि की है कि इजरायल की ओर से किए गए हवाई हमले में 42 वर्षीय कमांडर बहा अबु अल अता मारा गया।

गाजा की ओर से भी दागे गए रॉकेट

इजरायली सेना की ओर से किए गए हवाई हमले के कुछ मिनट बाद गाजा से दक्षिण इजरायल की ओर रॉकेट दागे गए।

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि एक घर पर हुए हवाई हमले में एक पुरुष और एक महिला मारे गए हैं, जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए।

इजरायल: PM नेतन्याहु ने गाजा पर हमले के दिए आदेश, 8 फिलिस्तीनियों समेत 9 की मौत

इजरायली सेना ने एक बयान में कहा है कि दक्षिणी इजरायल के समुदायों पर हाल के दिनों में चरमपंथियों की ओर से रॉकेट हमले किए गए थे, इसमें बहा अबु अल अता जिम्मेदार था।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.

Hindi News / world / Gulf / इजरायली सेना ने गाजा में इस्लामिक जिहादी संगठन पर किया हवाई हमला, मारा गया कमांडर अबु अल अता

ट्रेंडिंग वीडियो