म्यूलर रिपोर्ट पर अमरीका में चढ़ा सियासी पारा, ट्रंप ने माना- रूस ने की थी मदद, फिर बयान से पलटे
ईरान के खिलाफ मोर्चाबंदी
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में किंग सलमान ने मक्का में Gulf Cooperation Council (GCC) countries GCC और अरब शिखर सम्मेलन आयोजित करने का आह्वाण किया था। दरअसल, यमन के विद्रोही संगठन हौती ने सऊदी के तेल प्रतिष्ठानों व सैन्य शिविरों को निशाने बनाते हुए ड्रोन से हमला किया था। जिसके बाद सऊदी ने भी कार्रवाई करते हुए यमन पर मिसाइल दागे थे। इसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। सऊदी का आरोप था कि हौती विद्रोहियों ने ईरान के इशारे यह हमला किया था। इस हमले के बाद गल्फ में तनाव काफी बढ़ गया था। क्षेत्र की सुरक्षा व शांति के साथ स्थिरता बनाए रखने के लिए किंग सलमान ने आपात अरब देशों की बैठक बुलाई थी। सऊदी के अलावा जीसीसी में यूएई, कुवैत, ओमान, कतर और बहरीन शामिल हैं। कतर, जो सऊदी अरब, यूएई और बहरीन के साथ एक राजनयिक संबंध है, जिन्होंने अपने प्रधानमंत्री को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भेजा।
Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर. विश्व से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर.