क्रू मेंबर की ड्रेस में महिला अपने हाथ में एक-एक कर तख्तियों को दिखाती है। इन पर लिखा है, ‘यूएई को यूके एम्बर की सूची में ले जाने से हमें दुनिया में टॉप पर होने का अहसास हुआ है। अमीरात में उड़ान भरें। बेहतर उड़ें।’
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान: विदेश मंत्रालय ने घुसपैठ के आरोपों को किया खारिज, कहा- भारत आधारहीन बातें कर रहा
30 सेकेंड के विज्ञापन ने सबको चौंकाया
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस 30 सेकेंड के विज्ञापन को देखने के बाद यूजर्स हैरत में हैं। वीडियो में दिख रही महिला निकोल स्मिथ-लुडविक (Nicole Smith-Ludvik) एक पेशेवर स्काइडाइविंग ट्रेनर है।
जैसे ही कैमरा को जूम किया जाता है, आपको सामने दिखेगा कि निकोल बुर्ज खलीफा की टॉप पर खड़ी हैं। उसके बैकग्राउंड में दुबई के शानदार नजारे साफ दिखाई देते हैं। गौरतलब है कि जमीन से 828 मीटर ऊपर बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे ऊंची इमारत है।
ये भी पढ़ें: क्या है ‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम’, जिससे भारत से सीमा विवाद पर शांतिपूर्ण हल चाहता है नेपाल
आश्चर्यजनक और रोमांचक स्टंटों में से एक निकोल ने इंस्टाग्राम पर विज्ञापन को शेयर कर लिखा कि यह निस्संदेह उनके द्वारा किए गए, सबसे आश्चर्यजनक और रोमांचक स्टंटों में से एक है। निकोल ने कहा कि अमीरात एयरलाइंस (Emirates Airlines) टीम का हिस्सा बनकर उन्हें खुशी हुई।