scriptजेवर एयरपोर्ट के पास की जमीनों की कीमतों में हुई वृद्धि, फर्जी विज्ञापन के खिलाफ यीडा ने दर्ज कराई एफआईआर | YIDA lodged FIR against fake advertisement | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

जेवर एयरपोर्ट के पास की जमीनों की कीमतों में हुई वृद्धि, फर्जी विज्ञापन के खिलाफ यीडा ने दर्ज कराई एफआईआर

अरुणवीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के लोगों से बचने की बहुत जरूरत है और जिन प्लॉट की स्कीम आने वाली है वह रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम है। इंडस्ट्रियल और कमर्शियल प्लॉट की भी स्कीम आ रही है।

ग्रेटर नोएडाDec 14, 2021 / 11:26 am

Nitish Pandey

arunveer_singh_ceo_yida.jpg
ग्रेटर नोएडा. यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ग्रेटर नोएडा से जेवर तक मेट्रो, फिल्म सिटी, यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे तीन नए शहरों का निर्माण समेत कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम शुरू हो गया है। शायद यही वजह है कि देशभर के लोगों की नजरें यमुना अथॉरिटी पर लगी है। इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं के कारण यहां की जमीनों की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिसका फायदा उठाने के लिए कुछ अपराधी किस्म के लोग सक्रिय हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

UP Elections 2022: राहुल और प्रियंका गांधी 18 दिसंबर को अमेठी में पदयात्रा में हिस्सा लेंगे

यीडा ने दर्ज कराई एफआईआर

ऐसा मामला हाल में प्रकाश में आया है जब एक विज्ञापन व्हाट्सएप ग्रुप पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया गया है कि एक दिसंबर से यीडा ने इंडस्ट्रियल स्कीम लागू की है जो 4000 वर्ग मीटर के छोटे प्लॉट की है और उसका मूल्य 90 लाख है। इस विज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह ने लोगों को ऐसे झूठे विज्ञापनों से सतर्क रहने के लिए अपील की है और इस विज्ञापन के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है।
लोगों को भ्रमित करने और ठगने का किया गया प्रयास

यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह बताया कि एक इंडस्ट्रियल स्कीम लॉन्च करने का एक विज्ञापन एक दिसंबर से व्हाट्सएप ग्रुप पर चल रहा है, इस विज्ञापन में कहा गया है कि एक दिसंबर से इंडस्ट्रियल स्कीम लांच की गई है जो 4 हज़ार वर्ग मीटर से छोटे प्लाट की है। विज्ञापन में उसका मूल्य 95 लाख रुपए लिखा है और फोन नंबर भी दिया हुआ था। जब उस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की वो नंबर बंद मिला। शायद यह एक फर्जी नंबर था, क्योंकि प्राधिकरण की इंडस्ट्रियल स्कीम 15 दिसंबर से आनी है, इसीलिए किसी ने इसका फायदा उठाने के लिए लोगों को भ्रमित करने और ठगने के लिए इस तरह का प्रयास किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह भी हो सकता है कि यह किसी कंसल्टेंट का प्रयास हो, जो चाह रहा हो कि लोग उनसे डीपीआर बनाएं, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस पर मैंने तुरंत एफआईआर का आदेश अपने एसीओ मोनिका को दिया है। यह एफआईआर यूपी पुलिस डॉट गवर्नमेंट डॉट इन इसमें सिटीजन चार्टर पर एफआईआर की सुविधा उपलब्ध है उसमें दर्ज करा दी गई है, एक फिजिकल रूप से भी एफआईआर पुलिस को दी गई है।
यीडा के सीईओ ने की लोगों से अपील

इसके साथ ही अरुणवीर सिंह ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के लोगों से बचने की बहुत जरूरत है और जिन प्लॉट की स्कीम आने वाली है वह रेजिडेंशियल प्लॉट की स्कीम है। इंडस्ट्रियल और कमर्शियल प्लॉट की भी स्कीम आ रही है। एयरपोर्ट का जो शिलान्यास हाल में हुआ है जिसके कारण लोगों को लगता है कि लोग हाईली चार्ज और मोटिवेटेड है। इसका फायदा उठाने के लिए इस तरह के लोग कोशिश कर रहे है।
किसी के झांसे में न आएं

प्राधिकरण की जो भी स्कीम आएगी, वह निवेश मित्रा में आएगी जो सरकार का पोर्टल है और इंडस्ट्रियल और कमर्शियल स्कीम जो आएगी, वह अथॉरिटी के साइट पर आएगी। कोई इससे मिलता-जुलता नाम छपता है या नाम का इस्तेमाल कर रहा है, वह दंडनीय अपराध है और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। लोग से अपील है कि किसी के झांसे में न आएं।

Hindi News / Greater Noida / जेवर एयरपोर्ट के पास की जमीनों की कीमतों में हुई वृद्धि, फर्जी विज्ञापन के खिलाफ यीडा ने दर्ज कराई एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो