यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया कि 12 कंपनियों को जमीन आवंटित की गई है। इनमें एक कंपनी को 20 एकड़ जमीन आवंटित की गई है। जो यहां मेट्रो कोच बनाने का काम करेगी। इसके अलावा 11 कंपनियों को अप्रैल पार्क में जमीन दी गई है। यह सभी कंपनियां गारमेंट से जुड़ी हैं। अब तक इस वर्ष में प्राधिकरण ने 515 उद्योगों को जमीन आवंटित की है। जिनसे हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।
जर्मन तकीन के आधार पर बनेंगे मेट्रो कोच प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक पीपीएस इंटरनेशनल वर्तमान में भारतीय रेल के लिए ओवरहेड इलेक्ट्रिसिटी केबल, केंटिलिवर, इलेक्ट्रिक प्लग्स आदि का निर्माण करती है। लेकिन अब उसके द्वारा यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में मेट्रो लाइट व मेट्रो न्यू कोच बनाने का काम किया जाएगा। यह कंपनी जर्मन तकनीक के आधार पर स्टेनलेस स्टील के कोच बनाएगी।
ऑनलाइन किया गया आवंटन गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते यमुना प्राधिकरण ने उक्त जमीन के लिए ऑनलाइन आवंटन किया। इसके लिए आवेदन करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को ऑनलाइन आवंटन किया गया। इतना ही नहीं, आवेदन के समय प्राधिकरण ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का साक्षात्कार भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ही लिया था।