scriptपश्चिमी विक्षोभ कराएगा मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी | Western disturbance will cause torrential rain, prediction of IMD | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

पश्चिमी विक्षोभ कराएगा मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

IMD Alert For Rain In Uttar Pradesh: पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सभी जिलों में तेजी के साथ हुआ मौसम में बदलाव, बारिश ,ओले और शीतलहर की भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की ।

ग्रेटर नोएडाJan 13, 2024 / 07:49 pm

Ritesh Singh

Skymet weather

Skymet weather

UP Weather Update: देश में आबादी के हिसाब से बड़े प्रदेश, उत्तर प्रदेश, में शुक्रवार से शीतलहर का प्रकोप शुरू हो गया है। ठंडी पछुआ हवा ने हाड़ कंपाना शुरू कर दिया है। कोहरा लगातार घना होता जा रहा है और कई इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन बनी हुई है।
दिन की शुरुआत ठिठुरन और गलन से

शनिवार दिन की शुरुआत ठिठुरन, गलन, और घने कोहरे से हुई। कानपुर और आगरा शीतलहर की चपेट में रहे। तीन डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ कानपुर, यूपी में सबसे ठंडा रहा, तो वहीं आगरा 3.9 डिग्री तापमान के साथ ठंड में दूसरे नंबर पर रहा। पूरे यूपी में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा और दो से तीन डिग्री तक की कमी दर्ज की गई है। लखनऊ में गुरुवार, शुक्रवार जैसे ही हालात रहे और न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ 6.5 डिग्री की अपेक्षा, 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

IMD : यहां ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

IMD ने उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा, अलीगढ, हाथरस, इटावा, औरैया, फिरोजाबाद, कानपुर, लखीमपुरखीरी, बहराइच, सीतापुर, और बाराबंकी में घने कोहरे, शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया हैं, इसके अलावा राजधानी लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, फतेहपुर, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, कोशाम्बी, जौनपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैं और राज्य के शेष जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट IMD ने जारी किया है।
प्रदेश में बर्फबारी की संभावना

IMD ने हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है, अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पश्चिमी हिमालय में छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है वहीं 16 और 17 जनवरी को चंबा, किन्नौर, लाहौल स्पीति और शिमला जैसे ऊंचे इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।
शीत से अत्यधिक शीत दिवस रहने की संभावना

अमरोहा, बदायूं, बरेली, बस्ती, देवरिया, फतेहपुर, गोंडा, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, रामपुर, संभल, शाहजहाँपुर, शामली, सीतापुर तथा आस पास के क्षेत्र ।
घना कोहरा की संभावना

आगरा, अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बुलंदशहर, चित्रकूट, देवरिया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गाजीपुर, गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, हरदोई, हाथरस, जालौन, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, प्रयागराज, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, संभल, शाहजहाँपुर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती, उन्नाव, वाराणसी तथा आस पास के क्षेत्र ।
शीत लहर चलने की संभावना

आगरा, अलीगढ़, अमरोहा, औरैया, बदायूं, बागपत, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद फिरोजाबाद, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, संभल, शाहजहाँपुर, शामली तथा आस पास के क्षेत्र ।
शीत दिवस रहने की संभावना

अम्बेडकर नगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बिजनौर, बुलंदशहर, एटा, फर्रुखाबाद, गाजीपुर, हापुड़, हरदोई, मऊ, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कासगंज, मैनपुरी, मेरठ, सहारनपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, उन्नाव तथा आस पास के क्षेत्र ।
घना कोहरा की संभावना

अम्बेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बिजनौर, चंदौली, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, जौनपुर, झांसी, मेरठ, मिर्ज़ापुर, मुज़फ़्फ़रनगर, प्रतापगढ़, सहारनपुर, शामली, सुल्तानपुर, तथा आस पास के क्षेत्र ।

Hindi News / Greater Noida / पश्चिमी विक्षोभ कराएगा मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो