कहां-कहां होगी बारिश
मध्य प्रदेश में 26 अगस्त तक भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा बंगाल में 25 अगस्त, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम, असम में 26 अगस्त तक भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान की बात करें तो यहां 26 से 27 अगस्त तक बारिश हो सकती है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 27 और 28 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में इस सप्ताह भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
इन राज्यों में मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर राज्य मेघालय, मिजोरम, सिक्किम, असम, नगालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा में मूसलाधार बारिश की संभावना है। 28 अगस्त तक इन राज्यों में बारिश कर उम्मीद है। त्रिपुरा और मिजोरम में 25 अगस्त को बारिश का अलर्ट है। यह भी पढ़ें; जापान की केवल्या बनीं ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर पायलट बाबा की उत्तराधिकारी… यूपी के इन इलाकों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने यूपी में अगले चार दिन के लिए झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। गौमतबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, मथुरा, रामपुर पीलीभीत, ललितपुर, झांसी, महोबा, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, मऊ, लखनऊ, आगरा, वाराणसी, प्रयागराज, संतरविदास नगर, कौशांबी, मिर्जापुर, चित्रकूट और बांदा में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 26, 27 अगस्त को कई जिलों में भारी बारिश होगी।