scriptUP Lok Election 2024: दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, अब तक गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर हुए 18 नामांकन | UP Lok Election 2024 Today last day for second phase nominations 18 nominations have been made for Gautam Buddha Nagar Lok Sabha seat | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

UP Lok Election 2024: दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, अब तक गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर हुए 18 नामांकन

UP Lok Election 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में यूपी की 8 सीटों पर मतदान होंगे। इनमें अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा शामिल हैं। इन सीटों पर नामांकन भरने का आज आखिरी दिन है।

ग्रेटर नोएडाApr 04, 2024 / 12:22 pm

Anand Shukla

UP Lok Election 2024 Today last day for second phase nominations  18 nominations have been made for Gautam Buddha Nagar Lok Sabha seat
UP Lok Election 2024: लोकसभा चुनाव में दूसरे चरण के नामांकन भरने का गुरुवार को अंतिम दिन है। गौतमबुद्ध नगर जिले में अब तक 18 उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र भर चुके हैं। इनमें निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है। जिले में अब तक 52 नामांकन पत्र खरीदे जा चुके हैं। आज अंतिम तिथि पर देखना होगा कि कितने और प्रत्याशी सामने आते हैं।
गौतमबुद्ध नगर में 1 अप्रैल को नामांकन की शुरुआत समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर के नामांकन से हुई। इसके बाद 2 अप्रैल को बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सोलंकी, नेशनल पार्टी के प्रत्याशी किशोर सिंह, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नारावेदश्वर एवं निर्दलीय प्रत्याशी संजीव कुमार, प्रवीण शर्मा और महकार सिंह ने नामांकन किया।

बीजेपी प्रत्याशी महेश शर्मा ने भरा पर्चा
जिला निर्वाचन अधिकारी के सूचना विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 3 अप्रैल को 11 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। इसमें भारतीय जनता पार्टी के डॉ. महेश शर्मा, अखिल भारतीय परिवार पार्टी के मनीष कुमार द्विवेदी, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता पार्टी के नरेश नौटियाल, जय हिंद नेशनल पार्टी के राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी की कुमारी शालू, सुपर पावर इंडियन पार्टी के रण सिंह डुडी, निर्दलीय शिवम आशुतोष, रोदास गुप्ता, मोहम्मद मुमताज आलम, रितु सिन्हा व इखलाक सम्मिलित हैं। अब तक कुल 18 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि 28 मार्च से नामाकंन प्रकिया जारी है। आयोग द्वारा द्वितीय चरण के लिए नाम निर्देशन के लिए अंतिम तिथि 4 अप्रैल रखी गई है। नाम वापस लेने के लिए अंतिम तारीख 8 अप्रैल है। मतदान 26 अप्रैल और मतगणना 4 जून को होगी।

Hindi News/ Greater Noida / UP Lok Election 2024: दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन, अब तक गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर हुए 18 नामांकन

ट्रेंडिंग वीडियो