scriptSeema Haider: करवा चौथ की तैयारियों में जुटी सीमा हैदर, सचिन के लिए रखेंगी व्रत | Seema Haider preparations for Karva Chauth will keep fast for Sachin | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Seema Haider: करवा चौथ की तैयारियों में जुटी सीमा हैदर, सचिन के लिए रखेंगी व्रत

सीमा हैदर ने सोशल मीडिया ‘X’ पर एक वीडियो जारी किया। इसमें उन्होंने बताया कि वह अपने पति सचिन मीणा की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी। इस व्रत के लिए उनके मायके से पूजा और व्रत का सामान आया है।

ग्रेटर नोएडाNov 01, 2023 / 09:41 am

Anand Shukla

Seema Haider preparations for Karva Chauth will keep fast for Sachin

सचिन मीणा ने सीमा हैदर को करवा चौथ के लिए शॉपिंग करवाई।

पाकिस्तान से सरहदें पार करके भारत आई सीमा हैदर हर समय किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में रहती है। अब सीमा हैदर करवा चौथ को लेकर हैं। सीमा हैदर अपने पति सचिन मीणा की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी। सीमा हैदर ने वीडियो जारी करके इस बताया है।
सीमा हैदर का भारत में पहला करवा चौथ है। सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर सीमा हैदर का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो बता रही हैं कि करवा चौथ के व्रत के लिए उनकी मां ने व्रत और पूजा का सामान भेजा है। उन्होंने अपनी पसंद की हर चीज दी है। व्रत में जो कुछ भी जरूरी होता है, सब कुछ मुझे भेजा गया है। वह वो अपने पति सचिन मीणा की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी।
यह भी पढ़ें

2024 में ओबीसी वोटरों को साध कर जीत की हैट्रिक बनाने की कोशिश में बीजेपी, लोकसभा चुनाव से पहले बनाई नई रणनीत‍ि


पूरी दुनिया में नहीं भारत जैसा सुंदर देश

उन्होंने आगे कहा कि भारत जैसा सुंदर देश पूरी दुनिया में नहीं है। यहां हर त्योहार को एक अलग खुशी को साथ मनाया जाता है, जिसे किसी के लिए भूलना आसान नहीं है। साथ ही अंत में सीमा हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए अपनी बात पूरी करती हैं।

इससे पहले सीमा हैदर ने 15 अगस्त, हरतालिका तीज और नवरात्रि को मनाया था। नवरात्रि में सीमा और सचिन मीणा ने अपने नए घर का गृहप्रवेश किया था। उस समय उन्होंने बताया था कि उनका घर यूट्यूब और इंस्ट्राग्राम की कमाई से बना है, बल्कि लोगों की मदद से बना है। सीमा ने अपने घर को बहुत अच्छे से सजाया है। सीमा ने अपने कमरे में राधा कृष्णा की कई सारी तस्वीरें लगाई है। उन्होंने कहा कि जब वह पाकिस्तान में थी तब भी राधा कृष्ण को बहुत मानती थी और यहां भी राधा कृष्ण की पूजा करती है।
सीमा हैदर मामले की जांच कर रही है एटीएस
बता दें कि सीमा हैदर की पहले से ही शादीशुदा है। उनके 4 बच्चे हैं। सीमा को पबजी गेम खेलते हुए सचिन से प्यार हो गया था। इसके बाद 13 मई 2023 को सीमा हैदर नेपाल बॉर्डर के रास्ते से अवैध तरीके से भारत आ पहुंची और ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में सचिन मीणा के साथ रहने लगी। करीब डेढ़ महीने के बाद 2 जुलाई 2023 को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों को कोर्ट के सामने पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया था।
इसके बाद सीमा के वकील ने संबंधित दस्तावेज जेवर सिविल न्यायालय के सामने पेश किए। जहां से सीमा, उसके पति सचिन, सचिन के पिता नेत्रपाल और सीमा के 4 बच्चों को 7 जुलाई 2023 को जमानत मिल गई। जमानत देते समय कोर्ट ने कहा था कि सीमा हैदर किसी भी शर्त पर रबूपुरा छोड़कर नहीं जा सकती है। हालांकि, सीमा केस की जांच एटीएस समेत कई एजेंसियां कर रही हैं।

Hindi News / Greater Noida / Seema Haider: करवा चौथ की तैयारियों में जुटी सीमा हैदर, सचिन के लिए रखेंगी व्रत

ट्रेंडिंग वीडियो