scriptSeema Haider: सीमा ने दे दी पाकिस्तान की खुफिया जानकारी? सचिन के अलावा इनकी भी है दीवानी | Seema gave Pakistan's intelligence | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Seema Haider: सीमा ने दे दी पाकिस्तान की खुफिया जानकारी? सचिन के अलावा इनकी भी है दीवानी

sachin seema love story: पाकिस्तानी सीमा सचिन के अलावा भारत में इन लोगों की भी दीवानी है। इसका खुलासा पाकिस्तानी पत्रकर आलिया शाह ने खुलासा किया है।

ग्रेटर नोएडाJul 22, 2023 / 01:14 pm

Upendra Singh

_seema_haider.jpg
sachin seema love story: पाकिस्तानी पत्रकार आलिया शाह ने शाहरुख खान और सलमान खान से बाॅलीवुड में काम दिलाने की गुजारिश की है। सीमा भारत में सचिन के अलावा बॉलीवुड फिल्मों की भी दीवानी हैं। सीमा का दावा है कि उसने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में सचिन से शादी की। वहीं मंदिर प्रशासन ने कहा कि पशुपतिनाथ मंदिर में कोई शादी नहीं होती।
ATS ने 18 घंटे पूछताछ की
पबजी खेलते हुए नोएडा के सचिन के संपर्क में आई सीमा ने एटीएस द्वारा 18 घंटे की पूछताछ के बाद शुक्रवार को पहली बार मीडिया के सामने आई। पाक महिला ने कहा कि मैं वापस पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। पबजी खेलते हुए नोएडा के सचिन के संपर्क में आई सीमा ने एटीएस द्वारा 18 घंटे की पूछताछ के बाद शुक्रवार को पहली बार मीडिया के सामने आई।
पाकिस्तान नहीं जाना चाहती सीमा हैदर
पाक महिला ने कहा कि मैं भारत की जेल में जिंदगी गुजार दूंगी, लेकिन पाकिस्तान नहीं जाऊंगी। पाकिस्तान की सीमा हैदर एटीएस से हुई पूछताछ के बाद शुक्रवार को मीडिया के सामने सवालों के जवाब दिए। उसने कहा कि कि मैं कोई जासूस नहीं हूं, मैं सचिन से प्यार करती हूं और अब मुझे यहीं रहना है। मैं ये यही रहना चाहती हूं कि मुझे यहां से जाना ना पड़े और कोई मुझे गलत ना कहे।
सीमा ने भारत आने में यूट्यूब से ली मदद
सीमा ने कहा कि भारत आने में यूट्यूब ने मदद की। इसके अलावा उसका कोई मददगार नहीं है। मेरा गुनाह सिर्फ ये है कि बिना वीजा के भारत आई। सचिन और सीमा की शादी के फोटो वायरल पाकिस्तान से आयी सीमा हैदर और रबुपूरा के सचिन की शादी के फोटो भी शुक्रवार को अचानक से वायरल हो गये। उनकी शादी का यह मामला 1 जुलाई से ही वायरल हो रहा है और पिछले 20 दिनों से उनकी शादी के साक्ष्य की मांग की जा रही थी।

Hindi News / Greater Noida / Seema Haider: सीमा ने दे दी पाकिस्तान की खुफिया जानकारी? सचिन के अलावा इनकी भी है दीवानी

ट्रेंडिंग वीडियो