दरअसल, ग्रेटर नोएडा के लडपूरा गांव स्थित लेखपत सिंह मेमोरियल पब्लिक स्कूल ने कोरोना के चलते अप्रैल, मई और जून माह की फीस माफ करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही छात्रों की किताबों पर भी तीस प्रतिशत की मदद देने की बात कही गई है। इस बाबत स्कूल के मालिक अंकित भाटी ने बताया कि कोरोना से कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। साथ ही नौकरी वालों की भी सैलरी रुक गई है। जिसके चलते हमने इस महामारी के मद्देनजर छात्रों के अभिभावकों को राहत देते हुए तीन महीने की फीस माफ करने और छात्रों के नए सत्र में मिलने वाली किताबों पर तीस प्रतिशत की साहयता देने का फैसला किया है।
इन स्कूलों ने फीस की माफ -गाजियाबाद के विजय पब्लिक स्कूल ने आठवीं तक के सभी छात्रों की 3 महीने की फीस माफ कर दी है। -गाजियाबाद के पाठशाला प्ले स्कूल ने भी एक तिमाही की फीस माफ करने की घोषणा की है।
-गाजियाबाद के दीप विहार शांतिनगर के बीआर इंटरनेशनल स्कूल ने 3 महीने की फीस नहीं लेने का फैसला लिया है। -गौतमबुद्ध नगर के जेवर कस्बे के सम्राट पब्लिक स्कूल ने अपने यहां पढ़ने वाले बच्चों की 3 माह की फीस माफ की है।
-बुलंदशहर का सरस्वती पब्लिक स्कूल -ग्रेटर नोएडा चौ. लखपत सिंह मैमोरियल पब्लिक स्कूल -जेवर का सम्राट पब्लिक स्कूल -संभल के पूजा पब्लिक स्कूल ने भी तीन-तीन महीने की फीस माफ करने का फैसला किया है