scriptPM मोदी के आगमन को लेकर नोएडा-ग्रेनो में रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें | Route diversion continues in Noida Greater Noida due to PM Modi arrival | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

PM मोदी के आगमन को लेकर नोएडा-ग्रेनो में रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। उनकी सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रूट डायवर्जन किया गया है।

ग्रेटर नोएडाSep 11, 2022 / 11:05 am

Jyoti Singh

route_diversion_continues_in_noida_greater_noida_due_to_pm_modi_arrival.jpg
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को ग्रेटर नोएडा में रहेंगे। यहां वह एक्सपो मार्ट परिसर में विश्व डेयरी समिति के उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेंगे। वहीं उनके आगमन को देखते हुए प्रदेश प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। पीएम की सुरक्षा में कोई चूक न हो इसलिए नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर रूट डायवर्जन किया गया है। जिसके चलते सोमवार को वाहन चालकों के लिए अवधि के लिए रूट डायवर्जन रहेगा। इस कड़ी में नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरने वाले इमरजेंसी वाहनों पर यातायात प्रतिबंध लागू नहीं रहेगा। इन वाहनों को सकुशल सभी रास्तों से निकाला जाएगा। इसके अलावा गोल चक्कर चौक से होते हुए एक्सप्रेस-वे के जरिए ग्रेनों की ओर जाने वाले अन्य वाहनों को गोल चक्कर चौक से रजनीगंधा चौक, सेक्टर-37 से होकर अपने गंतव्य तक जाना होगा।
यह भी पढ़े – Graeter Noida: PM की सुरक्षा को लेकर एक्सपो मार्ट सुरक्षा घेरे में, SPG कर रही चप्पे-चप्पे का निरीक्षण

वाहनों का संचालन इन रूट से किया जाएगा

दरअसल वीआईपी मूवमेंट को देखते हुए एक्सप्रेस-वे पर आने वाले वाहनों को चिल्ला बार्डर से सेक्टर एक इंडियन आयल गोलचक्कर से रजनीगंधा, सेक्टर-37 होकर गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। डीएनडी से एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहनों को रजनीगंधा से सेक्टर-37 की तरफ भेजा जाएगा। जबकि एलिवेटेड रोड से एक्सप्रेस-वे पर जाने वाले वाहनों को भी सेक्टर-37 के रास्ते गंतव्य को भेजा जाएगा। वहीं परी चौक से दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को अल्फा कामर्शियल बेल्ट और पी थ्री सेक्टर होकर चिल्ला व डीएनडी की तरफ भेजा जाएगा।
यह भी पढ़े – PM Modi Noida Visit: प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी, धारा-144 लागू

सभी रास्तों पर यातायात पुलिस की तैनाती

इसके अलावा प्रशासन ने सर्विस रोड से नोएड-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे जाने वाले वाहनों के लिए भी रूट डायवर्जन किया है। जिसके अनुसार नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे आने वाले वाहनों का सर्विस रोड से संचालन होगा। जीरो प्वाइंट से परी चौक की तरफ जाने वाले वाहनों को जीरो प्वाइंट से नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस-वे से होते हुए पंचशील अंडरपास से एनएसईजेड होकर गंतव्य तक जाना होगा। हालांकि वीआइपी वाहनों पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। वहीं यातायात को सुचारू बनाने के लिए इन सभी रास्तों पर यातायात पुलिस की तैनाती रहेगी। साथ ही ट्विटर सहित अन्य प्लेटफार्म पर यातायात संबंधी जानकारी साझा की जाएगी।

Hindi News / Greater Noida / PM मोदी के आगमन को लेकर नोएडा-ग्रेनो में रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें

ट्रेंडिंग वीडियो