scriptRain Forecast: IMD का ताजा अपडेट, 3 घंटों तक अतिभारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल | Rain Forecast Latest update of imd heavy rain till 3 hours | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Rain Forecast: IMD का ताजा अपडेट, 3 घंटों तक अतिभारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल

Rain Forecast: पूर्वांचल में तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बारिश नही होने से रात का तापमान भी बढ़ता जा रहा है। तपन और उमस मई, जून का भी मौसम फेल कर रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जुलाई से मौसम में बदलाव की उम्मीद है।

ग्रेटर नोएडाJul 26, 2023 / 02:24 pm

Anand Shukla

weather

प्रतीकात्मक फोटो

Rain Forecast: यूपी में बुधवार सुबह से ही मानसून मेहरबान है। कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम फुहारों से मौसम सुहाना बना हुआ है। अब मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। मंगलवार को दिन का तापमान 35 और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है। हालांकि, सुबह से ही बादलों की आवाजाही बनी रही। आसमान में हल्के बादल भी छाए रहे। लेकिन, फिलहाल बारिश की उम्मीद नहीं दिख रही है।
मौसम विभाग ने 28 जुलाई से मौसम में बदलाव का आसार जताया है। लेकिन, पिछले सप्ताह भर से बारिश नहीं होने से गर्मी और उमस से लोगों का हाल बेहाल है। धूप निकलने से उमस भरी गर्मी से लोग एक बार फिर बेहाल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

अश्लील गाना बजाने से रोका तो चला दी गोली, 1की मौत, 3 घायल


इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
इसके तहत अलीगढ़, हाथरस और मथुरा में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, लखीमपुर खीरी, हरदोई, बरेली, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, जालौन, औरैया, कानपुर देहात, मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, गाजियाबाद, गौतमबुद्घ नगर, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा और इसके आसपास कहीं रिमझिम तो कहीं गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।

दिल्ली- एनसीआर में बारिश जारी
बुधवार 26 जुलाई सुबह से देश की राजधानी समेत एनसीआर क्षेत्र में तेजी से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 26 और 27 जुलाई को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होगी। वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मंगलवार को बादल फटने के बाद दो पुल बह गए और कई स्थानों पर सड़कें टूट गई, जिसके बाद मौसम विभाग ने राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आईएमडी ने पूर्वी मध्य भारत में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

Hindi News / Greater Noida / Rain Forecast: IMD का ताजा अपडेट, 3 घंटों तक अतिभारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो