scriptPublic Holiday: सितंबर में 3 दिन की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, प्राइवेट-सरकारी ऑफिस और स्कूल रहेंगे बंद | Public holiday announced on 16 September know the reason | Patrika News
ग्रेटर नोएडा

Public Holiday: सितंबर में 3 दिन की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, प्राइवेट-सरकारी ऑफिस और स्कूल रहेंगे बंद

Public Holiday: सितंबर के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो गई है। इस महीने 8 सरकारी-प्राइवेट ऑफिस और स्कूल बंद रहेंगे।

ग्रेटर नोएडाSep 03, 2024 / 08:07 am

Aman Pandey

Public Holiday 2024 16 September,Public Holiday, 16 September bank holidays, 7 september, bank holiday,Public Holiday 2024, 2024 Bank Holidays, 2024 holidays, 2024 public holidays, hindi news, holiday, office holiday, patrika news, Public holiday, school closed, school closed in UP,2024 school holidays, 2024 school term plan, 26 august public holiday 2024, Bank Holidays 2024, calendar 2024 with holidays,

Public Holiday 2024

Public Holiday: सितंबर महीने में 8 दिन का सार्वजनिक अवकाश रहेगा। छुट्टियों की शुरुआत 4 सितंबर से होगी। इस दिन श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि है। इसके अलावा 7 और 16 ‌सितंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है। इस दिन सारे प्राइवेट-सरकारी ऑफिस, स्कूल और बैंक बंद रहेंगे।

7 सितंबर को प्राइवेट से सरकारी तक बंद

7 सितंबर यानी शनिवार को गणेश चतुर्थी है। गणेश चतुर्थी का त्योहार महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में सबसे ज्यादा मनाया जाता है। इसकी वजह से इन राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है।

क्यों मनाई जाती है गणेश चतुर्थी

धर्म शास्त्रों के मुताबिक, महर्षि वेदव्यास ने भगवान गणेश से महाभारत की रचना को क्रमबद्ध करने की प्रार्थना की थी। इसी दिन व्यास जी श्लोक बोलते गए और गणेशजी उसे लिखते गए। लगातार 10 दिनों तक लिखने के बाद गणेशजी पर धूल-मिट्टी की परतें चढ़ गई थी। इस परत को साफ करने के लिए ही गणेश जी ने 10 वें दिन चतुर्थी पर सरस्वती नदी में स्नान किया था। इसी वजह से तभी से गणेशजी को विधि-विधान से विसर्जित करने की परंपरा चली आ रही है।

16 सितंबर को भी रहेगा अवकाश

6 सितंबर को मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद मनाया जाएगा। यह त्योहार मुहम्मद के जन्मदिन, नबी दिवस या मावलिद के नाम से भी फेमस है। इस दिन सभी सरकारी-प्राइवेट ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और बैंक बंद रहेंगे।

आइए आपको बताते हैं सितंबर महीने में कितनी हैं छु‌ट्टियां

4 सितंबर: श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभाव तिथि – असम में बैंक बंद रहेंगे।
7 सितंबर: गणेश चतुर्थी – तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, उड़ीसा, और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।
16 सितंबर: ईद-ए-मिलाद –उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू, केरल, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़, और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे.
17 सितंबर: इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी) – सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।
18 सितंबर: पंग-लहबसोल – सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।
20 सितंबर: ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अगले दिन – जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।
21 सितंबर: श्री नारायण गुरु समाधि दिवस – केरल में बैंक बंद रहेंगे।
23 सितंबर: महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन – जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

Hindi News/ Greater Noida / Public Holiday: सितंबर में 3 दिन की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, प्राइवेट-सरकारी ऑफिस और स्कूल रहेंगे बंद

ट्रेंडिंग वीडियो