दरअसल, गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने खनन माफिया संजय मोमनाथल की जमीन कुर्क करने के बाद जमीन पर सूचना पट लगा दिया है। पुलिस के मुताबिक संजय भाटी की पत्नी वीरवती के नाम से करीब साढ़े चार बीघा जमीन है। इसकी कीमत करीब 3.08 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 12 लाख की लाइसेंसी पिस्टल, 30 लाख रुपये की पोकलेन मशीन और 25 हजार की एक बाइक को कुर्क किया है। इस संपत्ति की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये है। ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित संजय मोमनाथल शातिर खनन माफिया है। उसके खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में 18 मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित नालेज पार्क थाने का हिस्ट्रीशीटर है। संजय के खिलाफ पूर्व में गैंगस्टर एक्ट और एनएसए की कार्रवाई भी की जा चुकी है।
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कुख्यात बदमाशों ने अपराध के रास्ते चल और अचल संपत्ति बना ली है। कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी गिरोह के सक्रिय सदस्य खनन माफिया संजय मोमनाथल की अवैध संपत्ति जब्त की गई है। इस पर गैंगस्टर एक्ट और रासुका की कार्रवाई पहले ही हो चुकी है। गिरोह के अन्य सदस्यों की संपत्ति की जानकारी भी एकत्रित की जा रही है। पुलिस ने जिले के कुख्यात बदमाशों की संपत्ति को जब्त करने का अभियान चलाया हुआ है। पुलिस कुख्यात बदमाश सुंदर भाटी, रणदीप भाटी, अनिल दुजाना समेत कई की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई कर चुकी है। अभी तक कुल 44 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। पुलिस का दावा है कि भविष्य में भी बदमाशों पर आर्थिक रूप से कमर तोड़ने की प्रक्रिया चलती रहेगी।